Bigg Boss OTT 3: Ranvir Shorey को उठी सिगरेट की ऐसी तलब, सारे रूल तोड़ घर में करने लगे स्मोकिंग
BB OTT 3 Ranvir Shorey Smoking: कल रात घर में जमकर हंगामा हुआ सभी ने मिलकर पपेट शो किया और इसका मजा उठाया। वहीं फैंस की नजर रणवीर शौरी( Ranvir Shorey) पर पड़ी जो विशाल के साथ बैठकर बात कर रहे था और उसके हाथ में सिगरेट थी।
BB OTT 3 Ranvir Shorey Smoking
BB OTT 3 Ranvir Shorey Smoking: बिग बॉस ओटीटी 3 ( Bigg Boss OTT 3) इन दिनों छाया हुआ है। शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है यह फैंस को जमकर एंटरटेन करने में लगा हुआ है। शो को आए 11 दिन हो गए हैं और यह और भी मजेदार हो गया है। बेशक शो सारा दिन लाइव चलता है और दर्शकों का मनोरंजन करता रहता है। कल के एपिसोड की बात करे तो घर में पपेट शो हुआ जिसमें विशाल पांडे( Vishal Pandey) ने जीत हासिल की । वहीं एक कंटेस्टेंट के और ध्यान देने से फैंस खुद को रोक नहीं पाए, वो कोई और नहीं बल्कि रणवीर शौरी थे जो घर के अंदर सिगरेट पी रहे थे।
कल रात घर में जमकर हंगामा हुआ सभी ने मिलकर पपेट शो किया और इसका मजा उठाया। रणवीर शौरी, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और अन्य लोगों ने एक-दूसरे की खूब नकल की। वहीं फैंस की नजर रणवीर शौरी( Ranvir Shorey) पर पड़ी जो विशाल के साथ बैठकर बात कर रहे था। रणवीर के हाथ में सिगरेट देखी जा सकती है, वह कैसे घर के अंदर बैठकर स्मोक कर रहे थे। यह घर का एक नियम है जिसका उल्लंघन रणवीर ने किया है। रणवीर ने स्मोकिंग एरिया की बजाए घर के अंदर बैठकर स्मोक किया है जो नियम के खिलाफ है। अब देखना यह है कि बिग बॉस इसपर क्या एक्शन लेते हैं।
बता दे कि बिग बॉस शो का नियम है कि कोई भी कंटेस्टेंट घर के अंदर स्मोक नहीं कर सकता। उसे स्मोक करने के लिए स्पेशल बने स्मोकिंग रूम में जाना होगा अगर वह घर के अंदर स्मोक करता नजर आता है तो यह नियम के खिलाफ है उसे निकाला तक जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited