Bigg Boss OTT 3 के विजेता बन 'आफत' मचाएंगे नेजी, इन 5 कारणों से घर ले जाएंगे चमचमाती ट्रॉफी

Naezy Could Be The Winner Of Bigg Boss OTT 3 Due To These 5 Reasons: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नेजी ने कृतिका मलिक, साई केतन राव, सना मकबूल और रणवीर शौरी के साथ फिनाले में कदम रखा है। लेकिन ऐसे पांच कारण उभरकर सामने आ रहे हैं जो नेजी को विजेता बना सकते हैं।

'बिग बॉस ओटीटी 3' का खिताब जीत सकते हैं नेजी

Naezy Could Be The Winner Of Bigg Boss OTT 3 Due To These 5 Reasons: ओटीटी के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले में कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। शो की वोटिंग लाइंस बंद हो गई हैं। कृतिका मलिक, नेजी, साई केतन राव, रणवीर शौरी और सना मकबूल ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले में अपनी बखूबी जगह बनाई है। यूं तो हर एक कंटेस्टेंट में 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) का खिताब जीतने की काबिलियत है, साथ ही सभी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को दर्शकों से भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। लेकिन 'बिग बॉस ओटीटी 3' के नेजी को लेकर माना जा रहा है कि वह शो के विजेता बन सकते हैं। इसके कई कारण भी निकलकर सामने आए हैं, जो उनके सिर पर विजेता का खिताब सजाने का काम करते हैं।

नेजी की फैन फॉलोइंग है जबरदस्त

End Of Feed