Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक और विशाल पांडे के थप्पड़ कांड से दो हिस्सों में बटा घर, चंद्रिका -शिवानी के बीच हुई तीखी बहस

Bigg Boss OTT 3 Promo: बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने हाल ही में एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें चंद्रिका दीक्षित और शिवानी कुमारी के बीच बहस होती नजर आ रही है। प्रोमो में यह भी देखा गया की अरमान और विशाल के बीच हुए थप्पड़ कांड के बाद घर दो हिस्सों में बट गया है।

Bigg Boss OTT 3 Promo
Bigg Boss OTT 3 Promo: अनिल कपूर का रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कल घर में अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच लड़ाई हाथापाई में बदल गई, जिसके चलते शो में खूब हंगामा हुआ। ऐसे में अरमान की पत्नी कृतिका पर भद्दा कमेन्ट करने पर कंटेस्टेंट ने विशाल पांडे पर हाथ छोड़ दिया यानि सरेआम नेशनल टेलीविजन पर थप्पड़ मार दिया। अब मेकर्स ने थप्पड़ कांड के बाद घर का हाल दिखाया जिसमें चंद्रिका दीक्षित और शिवानी कुमारी के बीच तीखी बहस होती हुई नजर आई।
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के नए प्रोमो में देखने को मिला की चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) शिवानी से यह पूछती है की जो विशाल ने किया क्या वो सही था तो तू उसके साथ उठ बैठ कैसे रही है? जिसपर शिवानी कुमारी कहती है की विशाल ने बिल्कुल सही नहीं किया लेकिन एक गलती के चक्कर में उसकी पूरी जिंदगी तो खराब नहीं कर सकते। ऐसे में दोनों के कंटेस्टेंट के बीच खूब तीखी बहस बाजी होती है, जिसे देख घरवाले दो भागों में बट जाते हैं।
वहीं दूसरी तरफ घर में विशाल पांडे कहते हुए नजर आए की थप्पड़ कांड के बाद वह काफी ज्यादा भरे बैठे हैं। जिसको लेकर सना मकबुल कहती हैं की अगर कोई बाहर से आकार यह बात कह रहा है जिसका मतलब है की तुम्हारी बोली हुई बात गलत दिखी है। बात दें की शनिवार वाले वीकेंड का वार में पायल मलिक ने सभी के आगे यह खुलासा किया था की विशाल कृतिका को गंदी नजरों से देखता है और कुछ भद्दे कमेंट किया था।
End Of Feed