BB OTT 3: दो बीवियों के साथ आए अरमान मलिक पर Karan Kundrra ने ली चुटकी, बोले- यहां एक नहीं संभल रही और ये...

Karan Kundrra Takes A Dig On Armaan Malik As He Come In Bigg Boss OTT 3 With Two Wife: यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपनी दोनो पत्नियों के साथ 'बिग बॉस ओटीटी 3' में कदम रखा है। उनका ये तरीका देख करण कुंद्रा ने चुटकी ली और वीडियो शेयर कर कहा कि क्लेश प्रो मैक्स होगा।

करण कुंद्रा ने ली अरमान मलिक की एंट्री पर चुटकी

करण कुंद्रा ने ली अरमान मलिक की एंट्री पर चुटकी

Karan Kundrra Takes A Dig On Armaan Malik As He Come In Bigg Boss OTT 3 With Two Wife: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में इस बार कई ऐसे कंटेस्टेंट्स ने कदम रखा है जो अपनी निजी जिंदगी के कारण भी खूब चर्चा में रहे हैं। चाहे वह वड़ा पाव गर्ल हो या फिर यू-ट्यूबर अरमान मलिक। हैरत की बात तो यह है कि यू-ट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) अपनी दोनों ही पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक के साथ शो में आए। उनकी एंट्री को लेकर कुछ दर्शकों ने आपत्ति भी जाहिर की और कहा कि ये मेकर्स किस तरह की चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं अब टीवी के चर्चित एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने भी अरमान मलिक की एंट्री पर चुटकी ली है।

यह भी पढ़ें: BB OTT 3: दो बीवियों के बीच फंसे अरमान मलिक, एक के हाथ में देखना चाहते हैं ट्रॉफी तो इस पत्नी को चाहते हैं हराना

करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया, जिसपर वह अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों की एंट्री पर हंसते नजर आए। उन्होंने अरमान मलिक (Armaan Malik) को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "'बिग बॉस ओटीटी 3' का प्रीमियर चल रहा है और अरमान मलिक अपनी तिगड़ी लेकर शो में पहुंच गए हैं। मतलब अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ 'बिग बॉस' के घर में पहुंचे हैं। धन्य हो आप। यहां लोगों से एक नहीं संभल रही और आप दो-दो लेकर आए हो वो भी बिग बॉस के घर में। क्लेश प्रो मैक्स होने वाला है, थोड़े दिन रुक जाओ आप।"

बता दें कि अरमान मलिक (Armaan Malik) का नाम बीते कई दिनों से बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए सामने आ रहा था। वहीं बीते दिन स्टेज पर उन्होंने अपनी दोनों ही पत्नियों के साथ प्रेम कहानियां साझा कीं। हालांकि अरमान मलिक की एंट्री को लेकर कुछ यूजर ने मेकर्स को आड़े हाथों भी लिया। एक यूजर ने लिखा, "अपने पति को सहेलियों से दूर रखा करो, वरना यही हाल होगा।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "ये किस तरह की चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited