Bigg Boss OTT 3: टॉप 5 में कृतिका मलिक को देख Shivani Kumari का चढ़ा पारा, इन कंटेस्टेंट्स ने भी कहा 'अनडिजर्विंग'

Bigg Boss OTT 3 Kritika Malik Tagged Undeserving By These Contestants: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले में अब कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। शो में नेजी, साई केतन राव, रणवीर शौरी और सना मकबूल के साथ कृतिका मलिक ने भी टॉप 5 में जगह बनाई। लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स ने उन्हें 'अनडिजर्विंग' कहा।

'बिग बॉस ओटीटी 3' में कृतिका मलिक को टॉप 5 में देख गुस्साए ये कंटेस्टेंट्स

'बिग बॉस ओटीटी 3' में कृतिका मलिक को टॉप 5 में देख गुस्साए ये कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss OTT 3 Kritika Malik Tagged Undeserving By These Contestants: जियो सिनेमा के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' का विजेता सामने आने में कुछ ही वक्त बाकी रह गए हैं। ऐसे में फैंस भी ये जानने के लिए बेताब हैं कि शो के विजेता का खिताब किसके सिर सजेगा। 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) में कृतिका मलिक (Kritika Malik), नेजी, सना मकबूल, रणवीर शौरी और साई केतन राव ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। लेकिन कृतिका मलिक को जहां पहले दर्शकों ने 'अनडिजर्विंग' कहा। वहीं फिनाले में 'बिग बॉस ओटीटी 3' के कुछ सदस्यों ने भी उन्हें ये टैग दिया।
'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) का कृतिका मलिक (Kritika Malik) से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है, जिसने शिवानी कुमारी सहित कई कंटेस्टेंट्स कृतिका मलिक पर तंज कसते नजर आए। 'बिग बॉस ओटीटी 3' के प्रोमो वीडियो में नजर आया कि फिनाले में आए कंटेस्टेंट्स से पूछा गया कि आपको किसे टॉप 5 में देखकर गुस्सा आ रहा है। इसपर शिवानी कुमारी ने जवाब दिया, "कृतिका भाभी।" वहीं जब अनिल कपूर ने बाकियों से पूछा कि कौन-कौन शिवानी की बात से सहमत हैं तो सबसे पहले दीपक चौरसिया ने हामी भरी। उन्होंने कहा, "मुझे भी लगता है कि कृतिका को टॉप 5 में नहीं होना चाहिए था।" सना मकबूल ने कहा, "यहां और भी लोग हैं, जो वहां हो सकते थे।" वहीं विशाल पांडे ने जवाब दिया, "मैं सबकी बातों से सहमत हूं।"
लेकिन 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) के बाकी कंटेस्टेंट्स की बातों पर सहमति न जताते हुए कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने खुद को फिनाले के लायक बताया। वहीं जब अनिल कपूर ने इसका कारण पूछा तो कृतिका मलिक ने कहा, "मुझे लगता है कि फेक पर्सनालिटी नहीं थी। मैं जैसी बाहर हूं, वैसे ही अंदर भी रही हूं। लोगों की सोच का कुछ नहीं किया जा सकता है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited