'जब मैं दूसरे का पति यूज कर लेती हूं तो...'- BB OTT 3 में कृतिका मलिक ने कही ऐसी बात, जमानेभर में हो रही है थू-थू
Bigg Boss OTT 3 Kritika Malik Trolls Badly: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अपने पति अरमान मलिक और सौतन पायल मलिक के साथ आई कृतिका मलिक ने बीते दिन ऐसी बात कह दी कि जमाना उनपर थू-थू कर रहा है। उन्होंने दूसरे के पति को यूज करने की बात कही।
अपने बयान के लिए ट्रोल हुईं कृतिका मलिक
Bigg Boss OTT 3 Kritika Malik Trolls Badly: जियो सिनेमा के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अपनी दोनों बीवियों के साथ आए अरमान मलिक इन दिनों खूब चर्चा में हैं। लोगों ने उन्हें निशाने पर लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं उनकी दोनों बीवियां पायल मलिक और कृतिका मलिक भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन बीती रात कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने ऐसी बात कह दी कि जमाना उनपर थू-थू कर रहा है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) में उन्होंने खुद दूसरे का पति यूज करने की बात कबूल की है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: सना मकबुल के एक सवाल ने की Armaan Malik की बोलती बंद, पूछा 'पायल दूसरे आदमी से'...
'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) की कृतिका मलिक अपने इस बयान को लेकर विवादों में आ गई हैं। दरअसल, 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अरमान मलिक, कृतिका मलिक (Kritika Malik) और पॉलोमी दास आपस में बात कर रहे थे। कृतिका मलिक अरमान का तौलिया इस्तेमाल कर रही थीं, जिसपर पॉलोमी ने उनसे पूछा, "तुम लोग एक दूसरे का तौलिया इस्तेमाल कर लेते हो?" इसपर अरमान मलिक ने कहा, "कर लेते हैं, मियां बीवी हैं क्यों नहीं कर लेंगे। क्यों? नहीं करना चाहिए?" लेकिन तभी कृतिका मलिक बीच में बोल पड़ीं, "यार जब दूसरे का पति इस्तेमाल कर लेती हूं तो ये तो फिर भी तौलिया है।"
'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) में कृतिका मलिक (Kritika Malik) की इस बात से पॉलोमी दास जोर से हंस पड़ीं। वहीं कृतिका मलिक ने आगे कहा, "खुद की बेज्जती खुद ही करूंगी। कोई और बोले तो मुंह तोड़ दूंगी।" इस बात के लिए कृतिका मलिक बुरी तरह ट्रोल हो गईं। एक यूजर ने लिखा, "बेशर्म औरत।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "ये इन्होंने सच में बोला है? अगर ऐसा है तो ये बहुत घटिया था।" तीसरे यूजर ने लिखा, "इससे ज्यादा घटिया कमेंट क्या ही हो सकता है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited