Bigg Boss OTT 3: प्रेस कॉन्फ्रेंस में उड़ी Kritika Malik की धज्जियां, मीडिया ने सरेआम बुलाया 'डायन'

Bigg Boss OTT 3 Update: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में कल फिनाले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी। ऐसे में इस दौरान कृतिका मलिक की मीडियाकर्मियों ने उनके और अरमान मलिक के रिश्ते का मजाक उड़ाया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में पढिए पूरी रिपोर्ट।

Bigg Boss OTT 3 Update

Bigg Boss OTT 3 Update: अनिल कपूर का रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी ओटीटी 3 में इन दिनों काफी कुहक मजेदार देखने को मिल रहा है। सिर्फ यही नहीं शो अपने फिनाले वीक की ओर बढ़ गया है। पिछले हफ्ते आखरी वीकेंड का वार हुआ ऐसे में घर से विशाल पांडे और शिवानी कुमारी एलिमनेट हो गए हैं। अब घर में कुल अब 7 लोग बचे हैं जिनकी कल प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें खूब हंगामा हुआ। कल मीडिया वालों ने अरमान मलिक की पत्नी कृतिका को बेस्टफ्रेंड का घर तोड़ने के लिए खूब सुनाया और साथ ही उन्होंने डायन का भी टैग दिया।

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के घर में फिनाले से पहले कंटेस्टेंट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी ऐसे में सभी मीडियाकर्मी वहाँ आ पहुंचे। इस दौरण सभी जर्नलिस्ट ने अरमान मलिक और कृतिका मलिक (Kritika Malik) पर निशाना साधा। कृतिका कहती हैं कि मैं मानती हूं मुझे प्यार हुआ, हर किसी को प्यार होता है। ऐसे में जवाब को सुन जर्नलिस्ट कृतिका को कहती हैं कि डायन भी साथ घर छोड़ कर वार करती है। यह सुन अब कृतिका मलिक भरी महफ़िल में रोने लगती हैं और उन्हे अरमान चुप कराते हैं।

मीडिया के सवालों से अभी तक कृतिका मलिक काफी ज्यादा दुखी हैं। लाइव फ़ीड में कृतिका बार-बार रोती हुई नजर आ रही हैं जब से उन्हे पता लगा है की पायल अरमान को तलाक देने वाली है। बात दें बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले 2 अगस्त को होने वाला है, जिसकी रेस में लव कटारिया, सना मकबुल और रणवीर शौरी आगे चल रहे हैं।

End Of Feed