Bigg Boss OTT 3 से लवकेश कटारिया के एविक्शन पर फूटा दर्शकों का गुस्सा, फिनाले से पहले किया शो को बॉयकॉट
Bigg Boss OTT 3 Viewers Gets Angry On Lovekesh Kataria Eviction: जियो सिनेमा के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' से अचानक ही लवकेश कटारिया का पत्ता कट गया। फिनाले से पहले मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया, जिसे लेकर फैंस में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
'बिग बॉस ओटीटी 3' से लव कटारिया के एविक्शन पर भड़के लोग
Bigg Boss OTT 3 Viewers Gets Angry On Lovekesh Kataria Eviction: ओटीटी के चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' से अभी तक कई कंटेस्टेंट्स का पत्ता कट चुका है। बीती रात फिनाले से पहले मेकर्स ने अरमान मलिक और लवकेश कटारिया को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। अरमान मलिक के एविक्शन पर जहां फैंस की खुशी सातवें ासमान पर देखने को मिली तो वहीं लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) के एलिमिनेट होने पर दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की। 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) से लवकेश कटारिया को बाहर निकाले जाने पर दर्शकों ने मेकर्स पर तो तंज कसा ही, साथ ही शो को भी बायकॉट किया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले लवकेश कटारिया को निकालने पर फूटा एल्विश यादव का गुस्सा, मेकर्स को लगाई फटकार
'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) से लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria ) के एविक्शन को गलत ठहराते हुए एक यूजर ने लिखा, "बिग बॉस के अंदर मेरे ये 4 फेवरेट थे। इन्होंने ही शो में सबसे ज्यादा योगदान दिया। लेकिन शेमलेस बिग बॉस ने पहले विशाल पांडे, फिर शिवानी कुमारी को शो से बाहर निकाला और फिर लवकेश कटारिया को भी बाहर कर दिया।" दूसरे यूजर ने लिखा, "बिग बॉस बीते कुछ सीजन से बहुत ही गंदा गेम खेल रहा है। इसी लिए जो शो के लायक हैं वो शो से बाहर हो जाते हैं।" तीसरे यूजर ने लिखा, "बिग बॉस ओटीटी 3' में कटारिया की मौजूदगी ताजी हवा जैसी थी। उसका ह्यूमर, बुद्धिमत्ता और बॉन्ड ने शो को देखने लायक बनाया था। लेकिन फिनाले वीक में कटारिया को बाहर निकालना दिल तोड़ने जैसा है।"
बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) से लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria ) के एविक्शन के बाद से ही सोशल मीडिया पर 'अनफेयर एविक्शन ऑफ कटारिया' और 'बायकॉट बिग बॉस' ट्रेंड कर रहा है। लवकेश कटारिया के एविक्शन के बाद अब शो में पांच लोग बचे हैं, जिसमें सना मकबूल, नेजी, साई केतन राव, कृतिका मलिक और रणवीर शौरी शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Bigg Boss 18: चाहते पांडे की मम्मी ने मेकर्स को दिया बॉयफ्रेंड ढूंढ निकालने का चैलेंज, बोलीं- 21 लाख दूंगी...
Loveyapa: खुशी कपूर को देख आमिर खान को याद आईं श्रीदेवी, बेटे जुनैद खान की फिल्म पर दिया ऐसा रिएक्शन
बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय कुमार को ये करने से मना कर रहे हैं लोग, एक्टर बोले- 'मेरा पूरा करियर ऐसा ही...'
Bigg Boss 18: नॉमिनेशन की आड़ में अविनाश ने रखा चाहत की दुखती रख पर हाथ, एक गलती पड़ी इन कंटेस्टेंट को भारी
Bigg Bos 18: कशिश कपूर के एलिमिनेश से ना खुश हैं दर्शक, सोशल मीडिया पर दिया इविक्शन को 'अनफेयर' का टैग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited