Exclusive: BB OTT 3 में विशाल संग हुए थप्पड़कांड पर लवकेश ने निकाला दिल का गुबार, बोले- कैरेक्टर पर उंगली उठाना...

Bigg Boss OTT 3 Lovekesh Kataria Open Up On Vishal Pandey Slap Incident: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में लवकेश कटारिया ने विशाल पांडे को पड़े थप्पड़ पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने मामले को लेकर अपने दिल का गुबार निकाला, साथ ही चंद्रिका दीक्षित का नाम लिये बगैर उन्हें आड़े हाथों लिया।

'बिग बॉस ओटीटी 3' में लवकेश कटारिया ने विशाल पांडे पर तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss OTT 3 Lovekesh Kataria Open Up On Vishal Pandey Slap Incident: ओटीटी के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' को सना मकबूल के रूप में अपना विजेता मिल गया। शो में यूं तो हर कंटेस्टेंट ने अपनी गेम को बेहतर बनाने की कोशिश की थी। लेकिन आए दिन 'बिग बॉस ओटीटी 3' में ऐसी-ऐसी चीजें घटीं, जिनसे विवाद खड़ा हो गया था। इसमें से एक था अरमान मलिक का विशाल पांडे को थप्पड़ मारना। इस मामले ने लोगों का आक्रोश बढ़ा दिया था। विशाल पांडे (Vishal Pandey) को पड़े थप्पड़ का जिम्मेदार लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) को भी बताया गया था। लेकिन अब इस मामले पर लवकेश कटारिया ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने विशाल पांडे का भी स्टैंज लिया।

लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' में विशाल पांडे (Vishal Pandey) संग हुए थप्पड़कांड पर टेली टॉक/टाइम्स नाउ से कहा, "क्लिप देखने के बाद हम दोनों ने खुलकर बात करी। मैं टर्निंग प्वॉइंट वो मानता हूं, जब वीकेंड का वार पर पायल मलिक आई थीं और उन्होंने कहा कि सही जा रहे हो लवकेश। अगर वो शायद न टोकतीं तो मैं शायद और सचोता। अपने दिमाग पर जोल डालता, याद करता कि सच में हुआ क्या था। मैं कोशिश करता याद करने की विशाल ने क्या कहा था।" लवकेश कटारिया ने 'भैया भाग्यशाली हैं' वाले वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "मेरा योगदान पूरे मैटर में तब होगा, जब विशाल का होगा। अब विशाल का नहीं था तो मेरा भी नहीं था। लेकिन विशाल ने मुझे एक दिन पहले ही कहा था, इसलिए मैंने कहा था कि अच्छा तू इसलिए कह रहा था।"

लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) का कहना है कि उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) में जितनी भी बात कहीं, वह उनसे सहमत हैं। लवकेश का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा। जहां उन्हें विशाल गलत लगे, उन्होंने विशाल पांडे को गलत कहा। लवकेश कटारिया ने बगैर नाम लिये चंद्रिका दीक्षित पर भी सवाल खड़ा किया। बता दें कि विशाल पांडे की बात सामने आने के बाद ये चीजें हुईं कि घर में छोटे कपड़े नहीं पहनेंगे। इसपर लवकेश कटारिया ने कहा, "वो तो चीजें बहुत खराब करी हैं उन्होंने। जिसके साथ हुआ हो उसके कैरेक्टर पर बात नहीं उठनी चाहिए। हम तो ऐसे लोग हैं कि किसी के साथ गलत न हो।"

End Of Feed