BB OTT3: सना मकबूल के साथ टॉप 2 में आए Naezy, चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर तोड़ेंगे एक्ट्रेस का विनर बनने का सपना
Big Boss OTT Top 2 Contestant: टॉप 5 में सना मकबूल (Sana Makbul), साईं केतन, नैजी (Naezy), रणवीर और कर्तिका मलिक शामिल थे, लेकिन 3 कन्टेस्टन्ट का घर से पत्ता कटने के अब टॉप 2 बचे हैं। टॉप 2 में अब रैपर नैजी आर टीवी अभिनेत्री सना मकबूल शामिल हैं।
सना मकबूल के साथ टॉप 2 में आए Naezy
Big Boss OTT Top 2 Contestant: बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में अब केवल कुछ ही घंटे बाकी हैं। अनिल कपूर का शो अपने अपने आखिरी पड़ाव पर है। आज सभी इंतजार कर रहे फैंस को उनकाअ विजेता मिल जाएगा। अब जहां कल टॉप 5 में सना मकबूल (Sana Makbul), साईं केतन, नैजी (Naezy), रणवीर और कर्तिका मलिक शामिल थे। वहीं अब इन में से तीन कन्टेस्टन्ट का पत्ता घर से कट गया है साथ ही विनत बनने का सपना भी अधूरा रह गया है। टॉप 2 में अब रैपर नैजी आर टीवी अभिनेत्री सना मकबूल शामिल हैं। अब देखना है कि आज कौन चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम करके जाता है। आइए देखते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में टॉप 2 में रैपर नैजी और इस प्यार को क्या नाम दूँ अभिनेत्री सना मकबूल बचे हुए हैं। दोनों की फैन फोलवोइंग बहुत हैं और फैंस अपने पसंदीदा कन्टेस्टन्ट को जिताने के लिए जमकर वोट कर रहे हैं। आज रात फिनाले के दौरान कोई एक स सीजन का विजेता बन जाएगा। बता दें कि नैजी और सना मकबूल दोनों का घर के अंदर गेम लोगों को काफी पसंद आया था।
इन सबके बीच बता दें कि आज रात 9 बजे से जियो सिनेमा पर फिनाले देखने को मिलेगा। ग्रैन्ड फिनाले पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव एंट्री लेने वाले हैं। ये सिरे अपनी आने वाले फिल्म स्त्री 2 का प्रमोशन करने आ रहे हैं। फिल्म स्त्री 2 इस 15 अगस्त को सिनेमाघरों पर दस्तक देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
Truth Reveals: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद बेटे अरहान के दोस्त संग गुलछर्रे उड़ा रही हैं मलाइका अरोड़ा? दुनिया के सामने आया सच
Entertainment News In Hindi: जहीर इकबाल खिलाने पहुंचे केक तो ससुर शत्रुघ्न ने मोड़ा मुंह, रजत दलाल को धूल चटाकर टाइम गॉड बने अविनाश मिश्रा
Bigg Boss 18: झगड़े के बीच एडीन रोज और Karanveer Mehra ने किया लिपलॉक, यहां जाने वायरल वीडियो का सच
Bigg Boss 18: रजत दलाल के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती है ये TV हसीना, बोली- पूरा जाट समुदाय तुम्हारे साथ है
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को 'Time God' की गद्दी पर बैठा देख खुश हुए फैंस, बोले 'अब बवाल मचेगा....'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited