BB OTT3: सना मकबूल के साथ टॉप 2 में आए Naezy, चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर तोड़ेंगे एक्ट्रेस का विनर बनने का सपना

Big Boss OTT Top 2 Contestant: टॉप 5 में सना मकबूल (Sana Makbul), साईं केतन, नैजी (Naezy), रणवीर और कर्तिका मलिक शामिल थे, लेकिन 3 कन्टेस्टन्ट का घर से पत्ता कटने के अब टॉप 2 बचे हैं। टॉप 2 में अब रैपर नैजी आर टीवी अभिनेत्री सना मकबूल शामिल हैं।

सना मकबूल के साथ टॉप 2 में आए Naezy

Big Boss OTT Top 2 Contestant: बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में अब केवल कुछ ही घंटे बाकी हैं। अनिल कपूर का शो अपने अपने आखिरी पड़ाव पर है। आज सभी इंतजार कर रहे फैंस को उनकाअ विजेता मिल जाएगा। अब जहां कल टॉप 5 में सना मकबूल (Sana Makbul), साईं केतन, नैजी (Naezy), रणवीर और कर्तिका मलिक शामिल थे। वहीं अब इन में से तीन कन्टेस्टन्ट का पत्ता घर से कट गया है साथ ही विनत बनने का सपना भी अधूरा रह गया है। टॉप 2 में अब रैपर नैजी आर टीवी अभिनेत्री सना मकबूल शामिल हैं। अब देखना है कि आज कौन चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम करके जाता है। आइए देखते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में टॉप 2 में रैपर नैजी और इस प्यार को क्या नाम दूँ अभिनेत्री सना मकबूल बचे हुए हैं। दोनों की फैन फोलवोइंग बहुत हैं और फैंस अपने पसंदीदा कन्टेस्टन्ट को जिताने के लिए जमकर वोट कर रहे हैं। आज रात फिनाले के दौरान कोई एक स सीजन का विजेता बन जाएगा। बता दें कि नैजी और सना मकबूल दोनों का घर के अंदर गेम लोगों को काफी पसंद आया था।

इन सबके बीच बता दें कि आज रात 9 बजे से जियो सिनेमा पर फिनाले देखने को मिलेगा। ग्रैन्ड फिनाले पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव एंट्री लेने वाले हैं। ये सिरे अपनी आने वाले फिल्म स्त्री 2 का प्रमोशन करने आ रहे हैं। फिल्म स्त्री 2 इस 15 अगस्त को सिनेमाघरों पर दस्तक देगी।

End Of Feed