Bigg Boss OTT 3: सना सुल्तान के वलीमे में अजीबो-गरीब हरकत करते दिखे Naezy , फैंस ने कहा 'ज्यादा हो गई आज'...

Naezy in Sana Sultan Reception Party: कल बीती रात बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3) की कंटेस्टेंट रह चुकीं सना सुल्तान की रीसेप्शन पार्टी हुई थी। इस पार्टी में रैपर नेजी भी पहुंचे जहां उन्हे पेप्स के आगे अजीबो-गरीब हरकतें करते हुए देखा गया। टाइम्स नो नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए वायरल वीडियो।

Naezy in Sana Sultan Reception Party

Naezy in Sana Sultan Reception Party

Naezy in Sana Sultan Reception Party: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर या चुकी सना सुल्तान ने पिछले महीने सभी से चोरी-छुपकर मोहम्मद वाजिद से निकाह किया था। मदीना की पाक जमीन पर सना ने निकाह कर सभी को चौंका दिया था। अब कल बीती रात को एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों और परिवार वालों के लिए वलीमा रखा यानी रीसेप्शन पार्टी, जिसमें कई टीवी एक्टर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शामिल हुए थे। इस दौरान बिग बॉस ओटीटी 3 के रनरअप और रैपर नेजी भी पहुंची जो पेप्स के आगे बेहद ही अजीब हरकतें करते हुए दिखाई दिए।

कल मुंबई के गलियारे में सना सुल्तान (Sana Sultan) ने अपनी शादी के बाद रीसेप्शन पार्टी रखी थी। इस खुशी के मौके पर बिग बॉस ओटीटी 3 के कई कंटेस्टेंट और एक्टर्स ने शामिल होकर रौनक बढ़ाई। पार्टी में नेजी भी पहुंचे लेकिन पेप्स के आगे उनके पैर ढोलते हुए दिखाई दिए। आड़ी-तेड़ी शक्ल बनाकर नेजी ने पोज दिए जिसे देख हर कोई उनकी हालत के बारें में पूछने लगा। नेजी की इन हरकतों की वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। एक यूजर ने तो कमेन्ट सेक्शन में पूछ डाला की भी ज्यादा हो गई क्या आज?

एक फैंस ने सभी को यह बताते हुए कहा कि नेजी (Naezy) इस समय डिप्रेशन से गुजर रहे हैं, प्लीज उन्हे सपोर्ट करें ना की ट्रोल। बात दें बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी सना मकबुल ने अपने नाम की थी। ओटीटी सीजन 3 को बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने होस्ट किया था। इस शो में लड़ाई के साथ -साथ हाथापाई भी कंटेस्टेंट के बीच खूब हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited