Bigg Boss OTT 3 से बाहर आते ही नीरज गोयट ने मेकर्स की खोली पोल, बोले- मुझे बाहर निकाला गया और कहा गया कि...
Neeraj Goyat First Reaction After Eviction From Bigg Boss OTT 3: ओटीटी के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' से नीरज गोयट का पत्ता साफ हो चुका है। उन्होंने शो से बाहर होने के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया। नीरज गोयट ने ट्वीट कर फैंस का आभार जताया, साथ ही वीडियो भी शेयर किया।
'बिग बॉस ओटीटी 3' से बाहर आते ही नीरज गोयट ने दिया रिएक्शन
Neeraj Goyat First Reaction After Eviction From Bigg Boss OTT 3: जियो सिनेमा पर धूम मचाने वाले 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाने की पूरी कोशिश की है। लेकिन शो जहां कुछ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ ने इसे अभी से ही त्यागना शुरू कर दिया है। बीती रात 'बिग बॉस ओटीटी 3' से पहला एविक्शन हुआ। मशहूर बॉक्सर नीरज गोयट को 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) को अलविदा कहना पड़ा। शो से बाहर आने के बाद नीरज गोयट ने अपना पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट साझा किया, साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया।
यह भी पढ़ें: Exclusive: Bigg Boss OTT 3 का हिस्सा बनने से चूक गए Sheezan Khan, बोले- मुझे ऑफर मिला था लेकिन...
नीरज गोयट ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) से बाहर आने के बाद फैंस का आभार जताया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मैंने हमेशा अपनी दिली भावनाएं जाहिर की हैं और कुछ भी छुपाया नहीं है। ऐसा ही हाल मेरा 'बिग बॉस ओटीटी 3' में भी रहा है। तीन दिन में आप लोगों ने जितना प्यार मुझे दिया है, उसके लिए तहे दिल से शुक्रिया। मुझे इस बात के लिए बहुत खुशी हुई है।" नीरज गोयट ने वीडियो शेयर कर भी अपने दिल की बात साझा की। उन्होंने कहा, "आपको पता है कि मैं 'बिग बॉस' से बाहर हो गया हूं। जैसे मैं अपने दोस्तों और परिवार के साथ रहता था, वैसे ही यहां भी रहा हूं। सबके साथ हंस-बोलकर रहना, माहौल खुशहाल करना।"
'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) को लेकर नीरज गोयट ने आगे कहा, "बिग बॉस ओटीटी 3 जैसा बड़ा शो लड़कर नहीं बल्कि प्यार और सच्चाई से जीता जा सकता है। मुझे कुछ और वक्त मिलता शो में तो मैं ये साबित भी कर देता। लेकिन मुझे घर से बाहर निकाल दिया गया और कहा गया कि दर्शकों के कारण ऐसा किया गया है। लेकिन जब मैंने बाहर आकर देखा तो मुझे पता लगा कि दर्शकों का मुझे बहुत प्यार मिल रहा है। मैं शुक्रगुजार हूं आप लोगों का।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited