Bigg Boss OTT 3: घर के 6 सदस्यों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, शिवानी कुमारी से लेकर चंद्रिका दीक्षित होंगी घर से बेघर
Bigg Boss OTT 3 Nomination for week 2: वीकेंड के वार पर हमने देखा की अनिल कपूर ने सभी घरवालों की क्लास लगाई और साथ नॉमिनेटिड कन्टेस्टन्ट का नाम बताया। जिसके बाद पायल मलिक घर से बेघर हो गई है। अब रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस ने घरवालों का नया टास्क दिया जिसके बाद घर के 6 सदस्य फिर नॉमिनेट हो गए हैं।
Bigg Boss OTT 3 Nomination list
Bigg Boss OTT 3 Nomination list: बिग बॉस ओटीटी 3 में अभी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। मेकर्स फैंस को को टीवी स्क्रीन से जोड़े रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा, शो के प्रतियोगी अपने झगड़ों और विवादों से दर्शकों को बांधे रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि पिछले एक हफ्ते में घर में बहुत कुछ देखा गया है। जहां कुछ लोगों के बीच दोस्ती बढ़ गई है वहीं कुछ लोग आपस में दुश्मन बन गए हैं। अब वीकेंड के वार पर हमने देखा की अनिल कपूर ने सभी घरवालों की क्लास लगाई और साथ नॉमिनेटिड कन्टेस्टन्ट का नाम बताया। जिसके बाद पायल मलिक घर से बेघर हो गई है। अब रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस ने घरवालों का नया टास्क दिया जिसके बाद घर के 6 सदस्य फिर नॉमिनेट हो गए हैं।
अब दूसरे हफ्ते के नॉमिनेशन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। खबर है कि बिग बॉस ने घरवालों को नया टास्क दिया, जहां उन्होंने कन्टेस्टन्ट को जोड़ियों में बुलाया और उन्हें किसी एक सदस्य को नॉमिनेट करने के लिए कहा गया। जिसके बाद दीपक चौरसिया और अरमान मलिक ने विशाल पांडे, साई केतन राव और सना सुल्तान ने शिवानी कुमारी, रणवीर शौरी और नैजी ने चंद्रिका दीक्षित, चंद्रिका दीक्षित और शिवानी कुमारी ने मुनीषा खटवानी, सना मकबूल और लवकेश ने नैजी का नाम लिया। वहीं, पौलमी दास और मुनीषा की आपस में एक नाम को लेकर सहमति नहीं बन पाई।
जिसके बाद एलिमिनेशन की तलवार 6 सदस्यों पर लटक गई है, जिनमें पौलमी दास, शिवानी कुमारी, नैजी, मुनीषा खटवानी, विशाल पांडे और चंद्रिका दीक्षित शामिल हैं। अब इनमें से कौन बेघर होगा, ये अगले वीकेंड का वार में पता चलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
हॉस्पिटल बेड से सामने आई सैफ अली खान की तस्वीरें, करीना कपूर कर रही है पति की सेवा!! जानें असलियत
Anupama की गिरती TRP से उड़ गई है रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर राजन शाही की नींद? अब इस एक्टर ने बताया सच
सैफ अली खान को कल मिल जाएगी छुट्टी, परिवार ने अस्पताल से की कोई भी डिटेल शेयर न करने की गुजारिश
Azaad Box Office Collection Day 2: रफ्तार पकड़ने से पहले ही थम गई राशा ठडानी की फिल्म, दूसरे दिन भी नहीं बनी बात
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited