इस्लाम धर्म अपनाकर Armaan Malik ने रचाई दूसरी शादी? अब Payal Malik ने खोला घर के अंदर राज

Payal Malik Dismisses Armaan Converting Islam: अरमान मलिक को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होंने दो शादियाँ करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया है। हालांकि अब घर से बेघर होने के बाद पायल मलिक ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Payal Malik Dismisses Armaan Converting Islam

Payal Malik Dismisses Armaan Converting Islam: अनिल कपूर का शो बिग बॉस ओटीटी 3 शुरू से दर्शकों को इंप्रेस करने में लगा हुआ है। घर के अंदर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच बहस और जुबानी जंग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अब जिस कन्टेस्टन्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है वह हैं अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियाँ पायल मलिक-कृतिका मलिक। हाल ही में वीकेंड के वार पर हमने देखा पायल मलिक घर से बेघर हो चुकी हैं। यूं तो अरमान मलिक को लेकर पहले भी कई बातें उठ चुकी हैं। अब खबर आ रही है कि उन्होंने दो शादियाँ करने के लिए इस्लाम धर्मा अपनाया था। लेकिन घर से बेघर होने के बद पायल मलिक ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए देखते हैं।

बता दें कि पायल मलिक ने अपने पति के बहुवविवाह का समर्थन किया है। उसने कहा "यह हमारी पर्सनल ज़िंदगी है और हम जैसे इसे जीना चाहते हैं जी सकते हैं।" अब अरमान को लेकर खबर आ रही थी कि उन्होंने दो शादियाँ करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था। हालांकि पायल मलिक ने इसको खारिज किया है। पायल ने कहा "या सच नहीं है, उन्होंने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है।" वह एक जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पायल ने यह भी बताया की उसकी शादी से पहली अरमान की पहली बीवी से उनकाअ तलाक हो चुका था।

इस बीच बता दें कि बिग बॉस कर घर से बेघर होने के लिए 6 कन्टेस्टन्ट नॉमिनेटिड हैं। जिसमें शिवानी कुमारी, चंद्रिका दीक्षित, पोलोमी दास, विशाल पांडे, नाजी, और मुनिशा। अब देखना यह है कि कौन इस बार घर से बेघर होगा।

End Of Feed