Bigg Boss OTT 3: पायल मलिक ने सरेआम किया अरमान-कृतिका से अलग होने का ऐलान, वीडियो देख लोग बोले- नौटंकीबाज...

Payal Malik Separation: बिग बॉस ओटीटी 3 फेम पायल मलिक ने एक वीडियो शेयर कर ये कह दिया है कि वो अब अरमान मलिक और कृतिका से अलग होने वाली है। इस बात से सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है।

kritika payall

kritika payall

Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पहले तक सना मकबूल घर की कैप्टन थीं। हालांकि अब अरमान मलिक के हाथ में सत्ता आ गई है। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से अबतक कई कंटेस्टेंट बेघर हो चुके हैं। इस लिस्ट में वड़ा पाव गर्ल से लेकर पायल मलिक तक के नाम शामिल है। सभी लोगों ने बेघर होते ही कई खुलासे किए हैं। अब पायल मलिक ने अपने पति अरमान मलिक और सना पर जमकर निशाना साधा है।

पायल मलिक ने किया बड़ा ऐलान

बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद पायल मलिक ने कई लोगों को टार्गेट किया था। अब उन्होंने अपने पति अरमान और कृतिका को भी आड़े हाथों ले लिया हैं। दरअसल, पायल का एक वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में पायल मलिक अपने पति अरमान को जमकर फटकार रही है। पायल ने कहा है कि वो अब अरमान और कृतिका के साथ नहीं रहेंगी। वो अब और नहीं सहन कर सकती हैं। मैं ये नहीं चाहती हूं कि जो मेरा साथ हो रहा है वो बच्चों के साथ हो। इसलिए वो अरमान मलिक और कृतिका से अलग होने वाली हैं। पायल के इस क्लिप पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

पायल से की थी पहली शादी

बताते चलें कि अरमान मलिक ने पायल मलिक से पहली शादी की थी। हालांकि कुछ दिनों बाद अरमान ने पायल की दोस्ती कृतिका से दूसरी शादी कर ली। अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां यूट्यूब पर काफी रहती हैं। इन तीनों को यूट्यूब पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या सच में पायल मलिक, अरमान और कृतिका से अलग होती है या नहीं....

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    कुमार सरस author

    मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited