BB OTT 3: अनिल कपूर ने स्टेज पर कराई विशाल पांडे और लव कटारिया की भिड़ंत, प्रोमो देख एल्विश ने किया कमेंट
Vishal Pandey And Love Kataria Enters On Bigg Boss OTT 3: जियो सिनेमा में धूम मचाने आ रहे 'बिग बॉस ओटीटी 3' का आगाज कुछ ही घंटों में होने वाला है। शो से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें लव कटारिया और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर विशाल पांडे स्टेज पर दिखाई दिये।

'बिग बॉस ओटीटी 3' का प्रोमो वीडियो
Vishal Pandey And Love Kataria Enters On Bigg Boss OTT 3: ओटीटी की दुनिया में तहलका मचाने आ रहे 'बिग बॉस ओटीटी 3' को शुरू होने में कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। ऐसे में फैंस की धड़कनें भी तेज हो गई हैं। मेकर्स लगातार 'बिग बॉस ओटीटी 3' से जुड़े प्रोमो जारी कर लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में शो से जुड़ा एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टेज पर दो कंटेस्टेंट्स नजर आए और उनके बीच फॉलोअर्स को लेकर ही जंग छिड़ गई। 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) का ये प्रोमो देख सीजन 2 के विजेता रह चुके एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने भी कमेंट किया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: इस पंजाबी सिंगर का इस्तेमाल कर 'वड़ा पाव गर्ल' ने कमाई शोहरत! एंट्री से पहले खुला चिट्ठा
'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) का ये प्रोमो देखते ही देखते चर्चा में आ गया। वीडियो में नजर आ रहे दोनों कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर विशाल पांडे और यू-ट्यूबर लव कटारिया (Love Kataria) हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' के प्रोमो वीडियो में नजर आया कि अनिल कपूर विशाल पांडे (Vishal Pandey) से पूछते हैं कि उनके फॉलोअर्स कितने हैं। इसपर वह बताते हैं कि 9 मिलियन। ऐसे में अनिल कपूर कहते हैं, "आपका एक कॉम्पिटीशन यहां बुलाता हूं।" तभी स्टेज पर लव कटारिया की एंट्री होती है।
अनिल कपूर 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) के प्रोमो वीडियो में विशाल पांडे (Vishal Pandey) से पूछते दिखे, "आप इन्हें फॉलो करते हैं।" इसपर उन्होंने जवाब दिया कि नहीं, लेकिन मैं इन्हें जानता हूं। वहीं लव कटारिया (Love Kataria) ने जवाब में कहा, "मैं भाई का कंटेंट 3 सेकंड देखकर स्किप कर देता हूं।" लव कटारिया स्टेज पर बताते हैं कि उनके 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में अनिल कपूर ने कहा, "एक तरफ 9 मिलियन फॉलोअर्स और एक तरफ 1.8 मिलियन फॉलोअर्स। देखते हैं कि कौन किसपर भारी पड़ता है।" शो का प्रोमो वीडियो देख एल्विश यादव ने भी कमेंट किया और लिखा, "कटारिया...।" बता दें कि एल्विश यादव और लव कटारिया काफी अच्छे दोस्त हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

होली पर श्रीदेवी की याद में तड़पे बोनी कपूर, भावुक होकर लिखा: 'पहले खेली जाती थी होली तो.....

सपना चौधरी ने घर के अंदर ही खेली होली, दोनों बेटों के साथ मस्ती करते हुए मनाया त्योहार

Hrithik Roshan की फिल्म 'कृष 4' को डायरेक्ट नहीं करेंगे सिद्धार्थ आनंद, हाथ पीछे खींचते ही रिलीज पर गिरी गाज

Erica Fernandes रिलेशनशिप में हुई थीं पार्टनर की मार-पीट का शिकार, सालों बाद दर्द बयां कर बोली- आज तक नहीं भूल पाई

GHKKPM के बाद अब इस धाकड़ TV शो में होगी हितेश भारद्वाज की एंट्री, भाविका शर्मा भी आ सकती हैं नजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited