BB OTT 3: कृतिका मलिक ने सना मकबूल की पर्सनालिटी पर उठाए सवाल, एक्ट्रेस ने चप्पल दिखाते हुए कहा- इससे बात करो

Bigg Boss OTT 3 Promo Sana Maqbul Epic Reply To Kritika Malik: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में इन दिनों कंटेस्टेंट्स एक-दूजे की गेम पर फुल स्टॉप लगाने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं हाल ही में कृतिका मलिक ने सना मकबूल की पर्सनालिटी पर सवाल उठाए, जिसका एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया।

'बिग बॉस ओटीटी 3' में सना मकबूल ने दिया कृतिका मलिक को जवाब

'बिग बॉस ओटीटी 3' में सना मकबूल ने दिया कृतिका मलिक को जवाब

Bigg Boss OTT 3 Promo Sana Maqbul Epic Reply To Kritika Malik: जियो सिनेमा के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो के सभी कंटेस्टेंट्स किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं, चाहे वह उनकी गेम हो या फिर उनका विवाद। जहां पहले 'बिग बॉस ओटीटी 3' में कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती दिखाई दी थी। तो अब उनके बीच दुश्मनी होनी शुरू हो गई है। हाल ही में कृतिका मलिक और सना मकबूल के बीच भी दीवार बनती नजर आई। कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) में सना मकबूल की पर्सनालिटी पर सवाल खड़े किये, जिसे लेकर 'इस प्यार को क्या नाम दूं' एक्ट्रेस ने भी करारा जवाब दिया।

यह भी पढ़ें: Exclusive: Bebika Dhruve ने बताया Bigg Boss OTT 3 के फ्लॉप होने की वजह, कहा 'इंफ्लुएंसर की वजह से'...

'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) के प्रोमो वीडियो में नजर आया कि कृतिका मलिक (Kritika Malik), अरमान मलिक और शिवानी कुमारी के साथ बैठकर सना मकबूल की बातें करती हैं। उन्होंने शिवानी कुमारी से कहा, "जब मैं रात को सोती हूं तो सारी चीजें मेरे दिमाग में आती हैं। रात को सना मकबूल मुझसे बार-बार पूछ रही थी कि मैं कैसी लग रही हूं? तुम्हें तो खुद समझ नहीं आ रहा कि तुम क्या कर रही हो, तुम मुझसे आकर बोल रही हो? ये प्वॉइंट मेरा बताना रह गया था।" कृतिका मलिक के जवाब में शिवानी कुमारी ने कहा, "जब छोटा अखबार नाम दे ही दिया है तो ये खबर भी उनतक पहुंचा देंगे।"

'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) के प्रोमो वीडियो में नजर आया कि शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) ने कृतिका मलिक की सारी बातें सना मकबूल को बता दिया। इसपर सना ने कहा कि जाकर उन्हें बोलना 'पलटू।' सना मकबूल ने आगे लिखा, "मेरी पर्सनालिटी पर सवाल कर रही हैं, अभी तो उनकी खुद की पर्सनालिटी दिखी है। मैं उन्हीं को एक्सप्लेन करूंगी, जो मायने रखते हैं। मेरे हाथ से बात करो, मेरे जूते से बात करो, वो बहुत महंगे हैं।" उन्होंने प्रोमो वीडियो में अपनी चप्पल की ओर भी इशारा किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited