BB OTT 3: फिनाले की खातिर दोस्त से दुश्मन बने विशाल और लवकेश, घरवालों के सामने एक-दूजे के खिलाफ उगला जहर

Bigg Boss OTT 3 Vishal Pandey Lovekesh Kataria Become Enemy For Game: जियो सिनेमा के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का हाल ही में प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें विशाल पांडे और लवकेश कटारिया एक-दूजे के खिलाफ जहर उगलते नजर आए। दोनों ने घरवालों के सामने एक-दूजे की पोल-पट्टी भी खोली।

'बिग बॉस ओटीटी 3' में लवकेश और विशाल के बीच आई दरार

Bigg Boss OTT 3 Vishal Pandey Lovekesh Kataria Become Enemy For Game: जियो सिनेमा के चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो धीरे-धीरे फिनाले की रेस में आगे बढ़ रहा है और कंटेस्टेंट्स भी फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए बेताब हैं। फिनाले की रेस में आगे बढ़ने के लिए लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) और विशाल पांडे (Vishal Pandey) भी एक-दूजे के दुश्मन बन बैठे। उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) में खुद की जगह बनाए रखने के लिए न केवल एक-दूसरे के खिलाफ जमकर जहर उगला। बल्कि एक-दूजे के सीक्रेट भी घरवालों के सामने खोल दिये।

'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) का ये प्रोमो वीडियो देखते ही देखते चर्चा में आ गया। 'बिग बॉस ओटीटी 3' के प्रोमो वीडियो में नजर आया कि विशाल पांडे, लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) और शिवानी कुमारी तीनों ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे। लेकिन तीनों को सुरक्षित होने की खातिर खुद के लिए कैंपेन करना था, साथ ही एक-दूजे को भी नीचा दिखाना था। ऐसे में विशाल पांडे (Vishal Pandey), लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी, तीनों ही एक-दूसरे के खिलाफ नजर आए। विशाल पांडे ने लवकेश कटारिया को ताना मारा कि ये झगड़े के दौरान ऐसी चीजें कह जाते हैं, जो लोगों को बुरी लग सकती है। उनके जवाब में लवकेश कटारिया ने कहा, "तहजीब तो तुमसे ज्यादा ही है।"

End Of Feed