BB OTT 3: फिनाले की खातिर दोस्त से दुश्मन बने विशाल और लवकेश, घरवालों के सामने एक-दूजे के खिलाफ उगला जहर
Bigg Boss OTT 3 Vishal Pandey Lovekesh Kataria Become Enemy For Game: जियो सिनेमा के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का हाल ही में प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें विशाल पांडे और लवकेश कटारिया एक-दूजे के खिलाफ जहर उगलते नजर आए। दोनों ने घरवालों के सामने एक-दूजे की पोल-पट्टी भी खोली।
'बिग बॉस ओटीटी 3' में लवकेश और विशाल के बीच आई दरार
Bigg Boss OTT 3 Vishal Pandey Lovekesh Kataria Become Enemy For Game: जियो सिनेमा के चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो धीरे-धीरे फिनाले की रेस में आगे बढ़ रहा है और कंटेस्टेंट्स भी फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए बेताब हैं। फिनाले की रेस में आगे बढ़ने के लिए लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) और विशाल पांडे (Vishal Pandey) भी एक-दूजे के दुश्मन बन बैठे। उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) में खुद की जगह बनाए रखने के लिए न केवल एक-दूसरे के खिलाफ जमकर जहर उगला। बल्कि एक-दूजे के सीक्रेट भी घरवालों के सामने खोल दिये।
यह भी पढ़ें: Exclusive: 3 दिन अस्पताल में बिताने के बाद डिस्चार्ज हुईं Soniya Bansal, मानसिक स्वास्थ्य के लिए लेंगी थैरेपी
'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) का ये प्रोमो वीडियो देखते ही देखते चर्चा में आ गया। 'बिग बॉस ओटीटी 3' के प्रोमो वीडियो में नजर आया कि विशाल पांडे, लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) और शिवानी कुमारी तीनों ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे। लेकिन तीनों को सुरक्षित होने की खातिर खुद के लिए कैंपेन करना था, साथ ही एक-दूजे को भी नीचा दिखाना था। ऐसे में विशाल पांडे (Vishal Pandey), लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी, तीनों ही एक-दूसरे के खिलाफ नजर आए। विशाल पांडे ने लवकेश कटारिया को ताना मारा कि ये झगड़े के दौरान ऐसी चीजें कह जाते हैं, जो लोगों को बुरी लग सकती है। उनके जवाब में लवकेश कटारिया ने कहा, "तहजीब तो तुमसे ज्यादा ही है।"
'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) में शिवानी कुमारी ने भी विशाल पांडे (Vishal Pandey) पर तंज कसा और कहा, "विशाल भैय्या हमेशा अरमान भाई की बुराई करते रहते हैं।" वहीं विशाल ने भी लवकेश पर तंज कसते हुए कहा, "जहां मुझे उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, वहां उसने मुझे सपोर्ट नहीं किया।" इसपर लवकेश ने उनकी पोल खोलते हुए कहा, "आज तक मैंने किसी से नहीं कहा। लेकिन विशाल ने बाहर ये भी बोला था कि 'अरमान भैय्या कितने लकी हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited