Bigg Boss OTT 3: Ranvir Shorey के घर से नहीं आया कोई इंसान, मुश्किल की घड़ी में Shehnaaz Gill ने भेजा ये संदेश
Bigg Boss OTT 3 Ranvir Shorey Family: ऐसे मौके पर जहां इंसान को अपने खास की जरूरत होती हैं वहाँ एक्ट्रेस शहनाज गिल( Shehnaaz Gill) रणवीर ( Ranvir Shorey) के लिए खास बनकर आई। रणवीर शौरी के घर से कोई भी नहीं आया न तो उनका कोई दोस्त और न ही परिवार से कोई रिश्तेदार।
Bigg Boss OTT 3 Ranvir Shorey Family
Bigg Boss OTT 3 Ranvir Shorey Family: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 ( Bigg Boss OTT 3) खत्म हो गया है, शो को अपना विनर मिल गया। कल रात हुए फिनाले के बाद शो में सना मकबूल( Sana Makbul) ने ट्रॉफी जीतकर 25 लाख अपने नाम कर लिए । फिनाले से पहले टॉप 5 सदस्यों से मिलने उनके परिवार वाले आए। कृतिका मलिक, सना मकबूल, साई केतन राव और नेजी के परिवार से कोई न कोई सदस्य घर के अंदर आए। लेकिन, रणवीर शौरी के घर से कोई भी नहीं आया न तो उनका कोई दोस्त और न ही परिवार से कोई रिश्तेदार। यह देखकर फैंस भी बेहद हताश हो गए।
कल शुक्रवार को फिनाले से पहले सभी सदस्यों से मिलने उनके घर वाले आए। कृतिका मलिक( Kritika Malik) से मिलने उनकी मां आई, सना मकबूल( Sana Makbul) से मिलने उनकी अम्मी आई, नेजी( Nazey) से मिलने उनके पापा मौजदू रहे और साई केतन राव( Sai Ketan Rao) से मिलने उनकी दोस्त आई। लेकिन, रणवीर के लिए घर से कोई खड़ा नहीं दिखाई दिया। ऐसे मौके पर जहां इंसान को अपने खास की जरूरत होती हैं वहाँ एक्ट्रेस शहनाज गिल( Shehnaaz Gill) रणवीर ( Ranvir Shorey) के लिए खास बनकर आई। शहनाज गिल ने रणवीर शौरी के लिए एक प्यारा सा मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि आप घर में बहुत अच्छा खेले और ईमानदारी के साथ खेले। रणवीर की तारीफ करते हुए शहनाज ने कहा कि बाहर आते ही आपको खूब सारा काम मिलने वाला है। इससे पहले आपको अंडे, बियर और मटन भी मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited