BB OTT 3 रनर अप Naezy ने किया आईफोन वाला केक कट, फैंस मीट में सना सुल्तान के साथ पहुंचे रैपर

Naezy celebrates his success with fans: इस प्यार को क्या नाम दूँ अभिनेत्री सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 सीजन अपने नाम कर लिया है। साथ ही रैपर नैजी इस सीजन के पहले रनर अप रहे हैं। अब नैजी कल अपने फैंस से मिलने के लिए मुंबई पहुंचे। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Naezy celebrates his success with fans

Naezy celebrates his success with fans: अनिल कपूर का शो बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हो चुका है। सभी को अपना इस सीजन का विजेता मिल गया है। बता दें कि टॉप 2 में आने के बाद सना मकबूल शो की विजेता बन गई हैं और नैजी पहले रनर अप बनने उभरे हैं। सना मकबूल ने ट्रॉफी जीतने के बाद खुशियां मनाई और उन्हने सपोर्ट करने के लिए फैंस को धन्यवाद भी किया। अब नैजी भी कल अपने फैंस से मिलने के लिए पहुंचे। बता दें कि बिग बॉस के घर के अंदर बनी रैपर की सबसे अच्छी दोस्त सना सुल्तान भी उनके साथ नजर आईं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

बिग बॉस ओटीटी 3 के फर्स्ट रनर-अप नैजी को कल रात मुंबई के मलाड में स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने अपने फैन्स द्वारा आयोजित एक खास पार्टी में हिस्सा लिया। इस मौके पर शो से उनकी करीबी दोस्त सना सुल्तान भी मौजूद थीं। नैजी ने जब अपने फैन्स के साथ केक काटा तो उन्हें एक खास तोहफा मिला। केक के अंदर एक मोबाइल (आईफोन) फोन रखा हुआ था। नैजी यह देख शॉक हो गए और इस पल को खुशी के साथ मनाया।

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में नैजी की जर्नी फैंस को काफी पसंद आई। हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि नैजी शो में बहुत आलसी थे। बता दें कि फिनाले से कुछ दिनों पहले मुनव्वर फारुकी ने घर में एंट्री मारी थी, जहां उन्होंने घर में नैजी की आर्थिक स्तिथि को लेकर मजाक उड़ाया था। जिसके बाद शो से निकलने के बाद नैजी ने इस पर अपनी निराशा भी व्यक्त की थी।

End Of Feed