होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

BB OTT 3: साई के मसाज ऑफर को फ्लर्ट समझ चुगली करने बैठीं चंद्रिका दीक्षित! अब शिवांगी खेडकर ने लगाई सरेआम लताड़

Shivangi Khedkar Slams Chandrika Dixit For Reaction On Massage Offer In Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में बीते दिन साई केतन राव ने चंद्रिका दीक्षित को तकलीफ में देखकर उन्हें मसाज ऑफर की थी, जिसपर उन्होंने अजीब रिएक्शन दिया। इस मामले पर अब शिवांगी खेडकर ने वड़ा पाव गर्ल को लताड़ लगाई है।

शिवांगी खेडकर ने चंद्रिका दीक्षित को लगाई लताड़शिवांगी खेडकर ने चंद्रिका दीक्षित को लगाई लताड़शिवांगी खेडकर ने चंद्रिका दीक्षित को लगाई लताड़
शिवांगी खेडकर ने चंद्रिका दीक्षित को लगाई लताड़

Shivangi Khedkar Slams Chandrika Dixit For Reaction On Massage Offer In Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में आए दिन नई-नई चीजें देखने को मिल रही हैं। गेम के चक्कर में सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूजे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं बीते दिन 'बिग बॉस ओटीटी 3' में चंद्रिका दीक्षित के बाजू में तकलीफ देखकर साई केतन राव (Sai Ketan Rao) ने उन्हें मसाज ऑफर की। लेकिन चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) ने उनका ऑफर तो ठुकराया ही, साथ ही सना मकबूल से इस बारे में चर्चा भी की। उन्होंने सना से कहा, "साई कह रहा था कि आओ मैं मसाज कर दूं। लेकिन मैंने मना कर दिया, मैंने कहा कि तुम इसके लायक ही नहीं हो। भाई मेरा पति बैठा है बाहर।" चंद्रिका दीक्षित की इन बातों पर अब साई केतन राव की दोस्त शिवांगी खेडकर (Shivangi Khedkar) ने उन्हें लताड़ लगाई है।

यह भी पढ़ें: शराबी है पिता, की हैं अनेकों शादियाँ; Bigg Boss OTT 3 में Chandrika Dixit ने बताई दर्दनाक दास्तां

शिवांगी खेडकर (Shivangi Khedkar) ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर 'बिग बॉस ओटीटी 3' की चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) को आड़े हाथों लिया और कहा, "सोच बदलना जरूरी है।" उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं बिग बॉस के घर में होने वाली चीजों पर बोलना पसंद नहीं करती, क्योंकि वहां कि स्थिति यहां की दुनिया से बहुत अलग है। लेकिन मैं साई केतन राव से जुड़ी जिस स्थिति को गलत तरह से पेश किया गया है, उससे दुखी हूं। मुझे लगता है कि पीआर टीम अपने कलाकारों के बारे में लिखकर उन्हें लाइमलाइट में लाना चाहती है और ये उनके लिए काम भी करता है। दुख की बात है कि मसाज लेने और मसाज देने की बात को 'फ्लर्ट/छेड़ना/दुर्व्यवहार के तौर पर लिया गया। लेकिन उन्होंने उसे तकलीफ में देखा और एक अच्छा इंसान होने के नाते मदद ही करनी चाही।"

End Of Feed