Bigg Boss OTT 3: लवकेश कटारिया के एक शब्द से Sai Ketan Rao ने खोया अपना आपा, हाथापाई पर उतर आए दोनों कंटेस्टेंट

Bigg Boss OTT 3 Update: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 से जुड़ी एक वीडियो सामने आई है जिसमें विशाल और अरमान के बाद घर के दो कंटेस्टेंट हाथापाई पर उतर आए। यह और कोई नहीं बल्कि लवकेश कटारिया और सई केतन राव थे, टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर यह पूरा मामला था क्या।

Bigg Boss OTT 3 Update

Bigg Boss OTT 3 Update

Bigg Boss OTT 3 Update: अनिल कपूर के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में हर बार नया हंगामा देखने को मिलता है। पिछले हफ्ते अरमान मलिक और विशाल पांडे के थप्पड़ कांड ने सभी को हिलाकर रख दिया था। ऐसे में फिर घर में एक बार दो कंटेस्टेंट के बीच की लड़ाई हाथापाई पर उतर आई। यह और कोई नहीं बल्कि सई केतन राव और विशाल पांडे है। दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ गई की खुद बिग बॉस को इस मामले में दखल देना पड़ा और घर के माहोल को शांत करना पड़ा। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर क्यूँ घर में शांत रहने वाले कंटेस्टेंट सई अपना आपा खो बैठे।

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) की लाइव फ़ीड के दौरान सई केतन राव और लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) के बीच बहस चल रही होती है, ऐसे में यूट्यूबर कंटेस्टेंट को कुछ अपशब्द कहते हैं। बस फिर यही सुन सई केतन राव (Sai Ketan Rao) के गुस्से का पारा सातवें आसमान पहुँच जाता है और वह लवकेश को की कॉलर पकड़ लेते हैं। सई और लवकेश को रणवीर शौरी अलग करते हैं और बाकी अन्य कंटेस्टेंट उनकी मदद करते हैं। मामला सिर्फ यही ठंडा नहीं होता सई गुस्से में आकार बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाते हैं, पनि की बॉटल, कुर्सी और बाथरुम के कई सम्मान को तोड़ देते हैं।

ऐसे में जब विशाल पांडे को सई को शांत कराने जाता है तो वह इमली एक्टर उन्ही को गुस्सा करने लगते हैं और अपने दोस्त लवकेश को समझाने की बात करते हैं। अब देखना होगा की सई की इस हरकत पर बिग बॉस क्या कड़ा कदम या सजा सुनाते हैं। बात दें की पिछले हफ्ते घर से चंद्रिका

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited