Bigg Boss OTT 3: साई केतन राव और सना मकबूल के बीच छिड़ी जंग, अभिनेता ने कन्फेशन रूम में कह डाली ये बात

Sai Ketan Rao thinks Sana Makbul is fake: बता दें कि हाल के एपिसोड में खाने को लेकर सना मकबूल और साई केतन राव के बीच जंग छिड़ जाती है। जिसके बाद इमली में अपने किरदार के लिए मशहूर अभिनेता साई केतन राव को लगता है कि सना मकबूल नकली है।

Sai Ketan Rao thinks Sana Makbul is fake

Sai Ketan Rao thinks Sana Makbul is fake: बिग बॉस ओटीटी 3 शुरू हो चुका है और इस विवादित रियलिटी शो में रोज़ाना झगड़े, बहस, आदि होना लाजमी है। हालांकि शो में कदम रखते ही प्रतियोगियों के बीच झगड़े पहले ही शुरू हो चुके थे। बहस के अलावा, कुछ प्रतियोगियों ने दूसरों के बारे में अपनी धारणाएँ बनाना भी शुरू कर दिया है। बता दें कि हाल के एपिसोड में खाने को लेकर सना मकबूल और साई केतन राव के बीच जंग छिड़ जाती है। जिसके बाद इमली में अपने किरदार के लिए मशहूर अभिनेता साई केतन राव को लगता है कि सना मकबूल नकली है। आइए इस पूरी रिपोर्ट को देखते हैं।

पहले दिन की सुबह, जैसे ही प्रतियोगी दिन के लिए तैयार होते हैं, बिग बॉस उन्हें इकट्ठा होने के लिए बुलाते हैं। फिर, वे एक-एक करके कन्फेशन रूम में जाते हैं, जहाँ लगभग सभी को मोबाइल फोन मिलता है। साई केतन राव की बारी पर, अभिनेता बिग बॉस से कहते हैं कि वह घर में एडजस्ट होने की कोशिश कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका किसी के साथ तालमेल बैठा है, तो उन्होंने कहा, "कौशिश कर रहा हूँ मैं लोगों से मिलने, बात करने।" फिर वह आगे कहते हैं कि, "मुझे लगता है सना मकबूल नकली हैं। कुछ तो अलग हैं उनमें कुछ मेल नहीं खा रहा है। और लवकेश थोड़ा ओवर करता है, रणवीर थोड़ा गुस्सैल है, जुबान ढीली है उसकी बस।

एक बात तो साफ है कि बिग बॉस ओटीटी का यह सीजन ड्रामा से कम नहीं है। दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कंटेस्टेंट कितनी जल्दी अपना असली चेहरा दिखाते हैं।

End Of Feed