Bigg Boss OTT 3: सना मकबुल के एक सवाल ने की Armaan Malik की बोलती बंद, पूछा 'पायल दूसरे आदमी से'...
Bigg Boss OTT 3 Gossip: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में इन दिनों सुर्खियों में बने हुए कंटेस्टेंट अरमान मलिक और सना मकबुल को लेकर एक वीडियो सामने आई। सना के एक सवाल ने मानो अरमान को अपना मुंह बंद करने पर मजबूर कर दिया, यहाँ पढिए पूरी खबर।
Bigg Boss OTT 3 Gossip
Bigg Boss OTT 3 Gossip: अनिल कपूर द्वारा होस्ट किया जा रहा है बिग बॉस ओटीटी 3 में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट अपनी दमदार पॉपुलैरिटी से एक दूजे को जबरदस्त टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। इस शो में अपनी दो बीवियों संग एंटर किए यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं। लोगों के साथ -साथ कई स्टार्स उन्हे सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुना रहे हैं। हाल ही में शो से एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें कंटेस्टेंट सना मकबुल अरमान मलिक से एक सवाल करती है जो यूट्यूबर को बोलती बंद कर देती है।
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के घर में सना मकबुल (Sana Makbul) अरमान मलिक से पूछती हैं कि अगर पायल आप ही की तरह किसी दूसरे मर्द संग अफेयर के शादी कर ले। या फिर वह उसे घर ले आए तो आपको कैसे लगेगा। ऐसे में अरमान यह सुन कहते कि नहीं! ये तो बाद की बात है। इसका कोई जवाब थोड़ी ना है। इस दौरान देखा गया की सना के एक सवाल ने अरमान (Arman Malik) की बोलती बंद कर दी जिसके लिए फैंस एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि सना अपने बिल्कुल सही सवाल पूछा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि सही सवाल है...जवाब नहीं है बंदे के पास..बिलकुल भी।
इससे पहले सनी आर्य की बीवी दीपिका आर्य ने अरमान मलिक की दो शादियों का मजाक बनाया। ऐसे में अरमान की सासु माँ ने उनको मुंह तोड़ जवाब दिया और सवाल पूछे की वो पायल और कृतिका की बेबी शावर में क्यूँ आई थी अगर उन्हे इतनी दिक्कत थी। बात दें की पिछले दिन शो से नीरज गोयत घर से बाहर हुए वहीं शिवानी कुमारी सेव हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Bigg Bos 18: कशिश कपूर के एलिमिनेश से ना खुश हैं दर्शक, सोशल मीडिया पर दिया इविक्शन को 'अनफेयर' का टैग
Bigg Boss 18: फिनाले वीक से पहले इन 3 कंटेस्टेंट्स पर गिरी नॉमिनेशन की तलवार, कभी भी कट सकता है घर का टिकट
Baby John Box Office: फ्लॉप साबित हुई वरुण धवन की फिल्म, 12 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं हुआ पार
Barroz Leaked Online: पाइरेसी का शिकार बनी मोहनलाल की 'Barroz ', HD क्वालिटी में हुई लीक
Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, कल रिलीज होगा धांसू ट्रेलर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited