Bigg Boss OTT 3 से कटा एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन कंटेस्टेंट का पत्ता, फिनाले से पहले मेकर्स ने पलटा खेल

Bigg Boss OTT 3 Eviction: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में इस वीकेंड का वार में मेकर्स ने ऐसा गेम खेला जिसे किसी को भी उम्मीद नहीं थी। इस हफ्ते घर से एक नहीं बल्कि तीन कंटेस्टेंट को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जानिए नाम इस खास रिपोर्ट में।

Bigg Boss OTT 3 Eviction: deepak chaurasia, sana sultan and adnaan sheikh EVICTED from show

Bigg Boss OTT 3 Eviction: अनिल कपूर के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 अपने चौथे हफ्ते के पड़ाव को पार कर तेजी से आगे बढ़ रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं शो में कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला जोरों शोरों पर है। हर कोई इस समय ट्रॉफी के लिए एक दूजे से भिड़ने में लगा हुआ है। हर हफ्ते की तरह इस बार भी वीकेंड के वार में एलिमिनेशन हुआ लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। घर से इस बार एक नहीं बल्कि तीन कंटेस्टेंट बाहर हुए जिसे देख सभी कफ ज्यादा चौंक गए। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए नाम।

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) से पिछले हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अरमान मलिक, सना सुल्तान, दीपक चौरसिया, अदनान शेख, लवकेश कटारिया, सना मकबुल और विशाल पांडे नॉमिनेटेड थे। ऐसे में शनिवार को कम वोटस के कारण दीपक चौरसिया को बाहर कर दिया गया गेम से। वहीं कल मेकर्स ने घरवालों के साथ के ऐसा ट्विस्ट खेला जिसे किसी को भी उम्मीद नहीं थी। दीपक के साथ-साथ कल रविवार के वीकेंड का वार में सना सुल्तान (Sana Sultan) और अदनान शेख (Adnaan Shaikh) को भी ट्रॉफी की रेस से बाहर कर दिया गया। यह देख घरवालों के साथ-साथ दर्शक भी काफी शॉक रह गए।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अदनान शेख पिछले हफ्ते की घर में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आए थे। यह खबर शो के एक फैन पेज बिग बॉस तक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का फिनाले भी जल्द से जल्द हो सकता है।

End Of Feed