Bigg Boss OTT 3: सना मकबुल के चलते नेजी से खफा हुईं सना सुल्तान, क्या घर में शुरू हुआ अब लव ट्रायंगल?
Bigg Boss OTT 3 Love Triangle: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में इन दिनों काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। हाल ही में घर में सना मकबुल, नेजी और सना सुल्तान के बीच लव ट्रायंगल देखा गया। आखिर इन तीनों के बीच ऐसा क्या हुआ जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।
Bigg Boss OTT 3 Love Triangle
Bigg Boss OTT 3 Love Triangle: ओटीटी प्लेटफॉर्म का मोस्ट कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। शो को शुरू हुए अभी 2 हफ्ते हुए हैं और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म का सबसे ज्यादा देखने वाला शो बन गया है जिसकी वजह से मेकर्स काफी खुश हैं। बिग बॉस सके हर सीजन में लव ट्रायंगल देखने को मिलता है और इस बार ओटीटी सीजन 3 में भी देखने को मिला। लोगों का मानना है की सना सुल्तान, सना मकबुल और नेजी के बीच लव ट्रायंगल चल रहा है आखिर ऐसा क्या हुआ जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।
कुछ दिन पहले नॉमिनेशन के समय नेजी (Naezy) ने सना सुल्तान का स्टैंड नहीं लिया जिसके कारण कंटेस्टेंट नाराज हो गईं और उन्होंने नेजी को अपना बेस्टफ्रेंड कहने से मना कर दिया। ऐसे में सना सुल्तान (Sana Sultan) रोने लगी और कल रात के एपिसोड में देखा गया की नेजी सना को मना रहे होते हैं। दोनों की यह बान्डिंग देख सना मकबुल (Sana Makbul) जल-भून जाती है ऐसे में वह नेजी से पूछती हैं की क्या उनकी तरफ से कोई गलती हुई है। इसी के तुरंत बाद मकबुल नेजी से यह भी कहती है की उसे बिल्कुल पसंद नहीं की उन्हे बामी बोला जाए।
हालांकि बाद में जब नेजी से सना सुल्तान खान को उन्हे बामी बोलने से मना किया तो वह खूब रोने लगी। दर्शकों को ऐसा देखने को मिला की दोनों ही सना के अंदर नेजी को लेकर फीलिंग है। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में एक और लव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है। बात दें की इस हफ्ते के मीड वीक एलमिनेशन में पोलमी दास को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited