Bigg Boss OTT 3: सलमान खान के शो में कैद होने के लिए तैयार हैं शहजादा धामी, कैमरे के सामने बताया सच

Shehzada Dhami Breaks Silence On Doing Bigg Boss OTT 3: सलमान खान का चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी' अपने तीसरे सीजन के साथ दस्तक देने के लिए तैयार है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए शहजादा धामी का भी नाम सामने आया था, जिसपर अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।

'बिग बॉस ओटीटी 3' पर शहाजादा धामी ने तोड़ी चुप्पी

Shehzada Dhami Breaks Silence On Doing Bigg Boss OTT 3: सलमान खान का चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' ओटीटी की दुनिया में धूम मचाने के लिए तैयार है। सलमान खान के इस शो के लिए अभी तक कई सितारों के नाम भी सामने आ चुके हैं, जिन्हें लेकर बताया जा रहा है कि वह 'बिग बॉस ओटीटी 3' में हाथ आजमाते नजर आएंगे। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से निकाले जाने के बाद शहजादा धामी (Shehzada Dhami) और प्रतीक्षा होनमुखे का नाम भी शहजादा धामी का नाम भी 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) के लिए सामने आया था। हालांकि अब इस मामले पर उन्होंने खुद चुप्पी तोड़ी है।

'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) को लेकर शहजादा धामी (Shehzada Dhami) से मीडिया ने सवाल-जवाब भी किये, जिससे जुड़ा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहाजादा धामी को लेकर कहा जा रहा था कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' के वह कंफर्म कंटेस्टेंट बन चुके हैं और शो में अपनी खास दोस्त प्रतीक्षा होनमुखे के साथ कदम रखेंगे। हालांकि जब मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो शहजादा धामी ने कहा, "मुझे इस सिलसिले में अभी तक कोई कॉल नहीं आया है, मैं इतना बता सकता हूं आपको। इसके अलावा और कुछ नहीं।"

End Of Feed