Bigg Boss OTT 3: Shilpa Shinde को नहीं रास आई Anil Kapoor की होस्टिंग, कहा 'मजा नहीं आया'...

Shilpa Shinde on Bigg Boss OTT 3 Anil Kapoor Hosting: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को इस बार अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। लेकिन बिग बॉस सीजन 11 की विनर रह चुकी शिल्पा शिंदे को अनिल को होस्टिंग रास नहीं आ रही है।

Shilpa Shinde on Bigg Boss OTT 3 Anil Kapoor Hosting

Shilpa Shinde on Bigg Boss OTT 3 Anil Kapoor Hosting

Shilpa Shinde on Bigg Boss OTT 3 Anil Kapoor Hosting: बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों दर्शकों के बीच काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है, घर में कंटेस्टेंट के बीच कलेश के साथ-साथ हाथापाई तक की है। शो को इस बार सलमान खान नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं, जो सभी के लिए काफी नया था। जहां एक तरफ लोगों ने उनकी होस्टिंग की तारीफ़ों के पुल बांधे वहीं दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के विचार अलग सुनने को मिले। टाइम्स नाउ नवभारत की इस एक्ट्रेस ने बताया की आखिरकार उन्हे अनिल कपूत की होस्टिंग कैसी लगी।

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने यह जाहीर किया की वह बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में अनिल कपूर (Anil Kapoor) की होस्टिंग से खुश नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि 'होस्ट नहीं है तो मजा नहीं है', झक्कस वालों की अपनी जगह अलग है। बिग बॉस बोले तो तो भाई-भाई। शिल्पा शिंदे अपने मुँहफट अंदाज से अनिल कपूर के साथ-साथ कई बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साध चुकी हैं। बात दें की एक्ट्रेस बिग बॉस सीजन 11 की विनर रह चुकी हैं, उन्होंने हिना खान को करारी हार देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

टीवी एक्ट्रेस अब जल्द ही रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग उन्होंने रोमानिया में पूरी कर ली है। बिग बॉस ओटीटी 3 में इस हफ्ते कोई भी नॉमिनेशन नहीं होगा सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट सुरक्षित हो गए हैं। वहीं इस हफ्ते घर में एक बार फिर लवकेश कटारिया को बहरवाला बनाया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited