BB OTT 3: अरमान मलिक को घर के बाहर देखना चाहती हैं शिल्पा शिंदे, थप्पड़कांड पर बोलीं- किसी की तारीफ करना बुरा नहीं
Bigg Boss OTT 3 Shilpa Shinde Reaction On Vishal Pandey Slap Incident: ओटीटी के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अरमान मलिक ने विशाल पांडे को तमाचा मारा था, जिसपर बवाल मच गया। इस मामले पर अब शिल्पा शिंदे का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि किसी की तारीफ करना बुरा नहीं है।
'बिग बॉस ओटीटी 3' में शिल्पा शिंदे ने कसा अरमान मलिक पर तंज
Bigg Boss OTT 3 Shilpa Shinde Reaction On Vishal Pandey Slap Incident: ओटीटी के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में आए दिन बवाल पर बवाल मच रहा है। कंटेस्टेंट्स एक-दूजे को पीछे छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं कृतिका मलिक पर किये गए अपने कमेंट को लेकर विशाल पांडे बीते कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। विशाल पांडे ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) में कहा था कि उन्हें कृतिका मलिक अच्छी लगती हैं। इस बात पर अरमान मलिक ने उन्हें दो तमाचे मारे थे, जिसपर लोगों ने यू-ट्यूबर को बाहर निकालने की भी मांग की थी। अब इस मामले पर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) का रिएक्शन आया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: Shilpa Shinde को नहीं रास आई Anil Kapoor की होस्टिंग, कहा 'मजा नहीं आया'...
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने पैपराजियों संग बातचीत के दौरान 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) में अरमान मलिक द्वारा विशाल पांडे को थप्पड़ मारने की बात पर रिएक्शन दिया। शिल्पा शिंदे पैपराजियों से बात करते हुए कहा कि अभी शो में कुछ हुआ था ना, किसी ने किसी को थप्पड़ मारा। इसपर पैपराजियों ने बताया कि अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मारा था। वहीं शिल्पा शिंदे ने जवाब देते हुए कहा, "हां वो दो बीवियों वाले, कितने भाग्यशाली हैं ना वो लोग।" शिल्पा की इस बात पर पैपराजियों ने उनसे पूछा कि अरमान मलिक को अभी तक बाहर नहीं निकाला गया है, आप इसपर कुछ कहना चाहेंगी।
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने पैपराजियों को जवाब देते हुए कहा, "लगता है उनको लाफा खिलाकर बाहर भेजेंगे मेकर्स।" शिल्पा शिंदे ने विशाल पांडे के कमेंट पर भी रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, "मुझे सुंदर लगती है या सुंदर लगती है, किसी की तारीफ करना मुझे नहीं लगता कि कुछ गलत था।" बता दें कि शिल्पा शिंदे ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर ये भी कहा कि इसमें सलमान खान नहीं हैं तो मजा नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Pushpa 2 ने 'बुक माय शो' पर बनाया बम्पर रिकॉर्ड, 1 महीने होने से पहले ही बेचे इतने मिलियन टिकट
संगीता बिजलानी और सलमान खान की शादी के छप गए थे कार्ड!! एक्ट्रेस ने बताया क्या था रिश्ते का सच
साल खत्म होने से पहले मलाइका अरोड़ा ने बोली दिल की बात , 2024 में टूटे दिल पर बिखरा हसीना का दर्द
आशा भोसले ने 'तौबा-तौबा' गाना गाकर विक्की कौशल-करण औजला को किया कायल, एक्टर-सिंगर की जोड़ी ने परफॉर्मेंस को बताया 'तौबा-ही...'
रानी चटर्जी की 45 साल में भी क्यों नहीं भर पायी मांग? एक्ट्रेस ने बताया क्यों नहीं मिला सिंदूर भरने वाला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited