Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमारी संग हो रहे झगड़ों को देख रो पड़ीं कंटेस्टेंट की मां, बोलीं- अच्छा नहीं लगता ये सब

Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Mother Breaks Silence On Her Fight: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में शिवानी कुमारी को अभी तक कई लोग निशाना बना चुके हैं। पॉलोमी दास से लेकर अरमान मलिक तक, कई लोगों की शिवानी कुमारी से लड़ाइयां हुईं। इस बात पर अब शिवानी कुमारी की मां ने चुप्पी तोड़ी है।

'बिग बॉस ओटीटी 3' में शिवानी संग हो रहे झगड़ों पर बोलीं उनकी मां

Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Mother Breaks Silence On Her Fight: ओटीटी की दुनिया में धूम मचा रहे 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो के कंटेस्टेंट्स भी अपनी गेम के कारण लगातार चर्चा में बने रहते हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) में यूं तो कई कंटेस्टेंट्स के बीच नोंक-झोंक हो चुकी है। लेकिन इन दिनों शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) सबके निशाने पर बनी हुई हैं। अरमान मलिक से लेकर पॉलोमी दास तक, शिवानी कुमारी की लड़ाई अभी तक घर के कई कंटेस्टेंट्स से हो चुकी है। इस लड़ाई के चक्कर में शिवानी कुमारी काफी दुखी भी हुई थीं। इस बात पर अब शिवानी कुमारी की मम्मी ने चुप्पी तोड़ी है।

शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) की मम्मी ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) में उनके साथ हो रहे झगड़ों को लेकर टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत की। शिवानी कुमारी की मम्मी ने कहा, "यार आ रही है उसकी। ये सोच कर ही रोना आ रहा है कि मेरी बिटिया को कितना परेशान कर रगहे हैं वो सब वहां। लोग जब शिवानी से लड़ते हैं तो हमें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। चोट लग गई उसे, रो रही थी बैठकर वो कल घर में। उसको देखकर मैं भी रो रही थी।" इन सबसे इतर शिवानी कुमारी की मां ने शो में उनके अनिल कपूर से मिलने पर खुशी भी जाहिर की। शिवानी कुमारी की मां ने कहा, "जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि वो कभी अनिल कपूर को मिल पाएगी। हमने तो बस उन्हें टीवी पर देखा है।"

End Of Feed