Bigg Boss OTT 3 की Shivani Kumari का भाई हुआ सना मकबुल के प्यार में दीवाना, क्या अब बहन भेजगी रिश्ता?

Shivani Kumari Brother Fall for Sana Makbul: बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट रह चुकीं शिवानी कुमारी फिर एक बार सुर्खियों में आ गई है। शिवानी ने अपने लेटेस्ट वलॉग में दिखाया की कैसे उनके भाई सना मकबुल के प्यार में दीवाने हो गए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए पूरी खबर।

Bigg Boss OTT 3: Shivani Kumari Brother Fall for Sana Makbul

Bigg Boss OTT 3: Shivani Kumari Brother Fall for Sana Makbul

Shivani Kumari Brother Fall for Sana Makbul: अनिल कपूर के शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 से घर-घर पहचान बना चुकी शिवानी कुमारी को आज पूरा देश जानता है। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की फैन फालोइंग शो के बाद आसमान छू रही है। शिवानी अपने यूट्यूब वलॉग्स से सभी को अपनी जिंदगी से जुड़ी सारी अपडेट्स देती रहती हैं जो खूब वायरल भी होते हैं। हाल ही में कंटेस्टेंट ने वलॉग शेयर किया जिसमें देखने को मिला की कैसे शिवानी का भाई सना मकबुल के प्यार में दीवाने हो चुके हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए शिवानी का लेटेस्ट वलॉग।

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) की कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) के वलॉग में देखने को मिला की शिवानी का भाई उन्हे साना मकबुल की तस्वीरें दिखाता है। ऐसे में शिवानी बौखला कर कहती हैं की तू मेरी खोपडी पर बैठ जाता है और जब देखो सना मकबुल के पीछे पड़ा रहता है। शिवानी का भाई लगातार सना मकबुल के इंस्टाग्राम को स्टॉक करता है और तस्वीरें देखता है। आगे शिवानी हंसकर कहती हैं की ये बिल्कुल पागल हो गया है सना के पीछे। उनके भाई को शुरू से लगता था की सना और शिवानी में से कोई बिग बॉस ओटीटी 3 जीतेगा।

शिवानी कुमारी के यूट्यूब वलॉग खूब वायरल होते हैं और चैनल पर 2 मिलियन से भी ज्यादा सब्स्क्राइबर हैं। बात दें फिनाले से पहले शिवानी शो से बाहर हो गई थी और इस सीजन की ट्रॉफी सना मकबुल ने नेजी को हराकर अपने नाम की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 18 में शिवानी नजर आ सकती है जिसपर अब तक कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited