Bigg Boss OTT 3 में रंग जमाने आएंगी 'विश्वात्मा' एक्ट्रेस सोनम खान, तीन दशक बाद इंडस्ट्री में करेंगी वापसी

Vishwatma Actress Sonam Khan To Make Entry In Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर के शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं। अभी तक कई सितारों को भी इसके लिए अप्रोच किया जा चुका है। वहीं अब एक्ट्रेस सोनम खान का नाम 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए सामने आया है।

'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए आया सोनम खान का नाम

'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए आया सोनम खान का नाम

Vishwatma Actress Sonam Khan To Make Entry In Bigg Boss OTT 3: जियो सिनेमा के चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस ओटीटी' अपने तीसरे सीजन के साथ दस्तक देने के लिए तैयार है। इस बार शो की कमान सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर संभालेंगे। 'बिग बॉस ओटीटी 3' का प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जिसे देख कहा जा सकता है कि इस बार शो में नए नियम-कानून बनने वाले हैं जो इसे और भी मजेदार बना सकते हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए अभी तक कई सितारों को भी अप्रोच किया जा चुका है जो इसे नया रूप देते नजर आएंगे। वहीं हाल ही में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम भी 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर के आने से अब सब बदलेगा, धमाकेदार होगा अपकमिंग सीजन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'विश्वात्मा' फेम एक्ट्रेस सोनम खान (Sonam Khan) को बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए अप्रोच किया गया है। बताया जा रहा है कि मेकर्स और उनके बीच 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) को लेकर बातचीत जारी है। अगर वह शो में कदम रखती हैं तो यह सोनम खान की करीब तीन दशक बाद वापसी होगी। दरअसल, सोनम खान को आखिरी बार फिल्म 'इंसानियत' में देखा गया था, जो कि 1994 में रिलीज हुई थी। उन्होंने करियर की पीक पर ही हिंदी फिल्मों को अलविदा कह दिया था और 'त्रिदेव' डायरेक्टर राजीव राय संग घर बसाया था। लेकिन साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया।

'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिये इन दो सितारों का नाम भी आया सामने

सोनम खान (Sonam Khan) के अलावा 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) के लिए एक्ट्रेस सना सुल्तान का नाम भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि शो में उनकी सीट पक्की हो चुकी है। सना सुल्तान के करियर की बात करें तो उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है, जिसमें 'रूहेदारियां' से लेकर 'कपल' तक शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited