Bigg Boss OTT 3 की चमचमाती ट्रॉफी आई सामने, टॉप-5 में छिड़ी विनर बनने की जंग

Bigg Boss OTT 3 Trophy: बिग बॉस ओटीटी 3 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अब घर में केवल टॉप 5 कन्टेस्टन्ट मौजूद हैं। मेकर्स ने इन सबके बीच बिग बॉस ओटीटी 3 की चमचमाती ट्रॉफी को भी रिविल कर दिया है। आइए टाइम्स की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Bigg Boss OTT 3 Trophy

Bigg Boss OTT 3 Trophy: बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का आखिर पड़ाव है इसके बाद सभी इंतजार कर रहे फैंस को उनका विजेता मिल जाएगा। बता दें कि 2 अगस्त को होने वाले इस फिनाले के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी है। मेकर्स ने इन सबके बीच बिग बॉस ओटीटी 3 की चमचमाती ट्रॉफी को भी रिविल कर दिया है। आइए टाइम्स की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

बिग बॉस के मेकर्स हमेशा ये कोशिश करते हैं कि अपने दर्शकों के लिए हमेशा कुछ खास लेकर आएं। बता दें कि जियो सिनेमा ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर ट्रॉफी का एक वीडियो साझा किया है। इस सीजन की ट्रॉफी कुछ अलग खास तरह की है। ट्रॉफी पूरे गोल्डन रंग की है और उसके ऊपर एक आदमी दिख रहा है जिसने नकाब लगा रखा है और सिंहासन पर बैठा हुआ है। अब देखना है कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन अपने नाम करके ले जाता है। टॉप 5 की बात करें तो उसमें साईं केतन राव, रणवीर शोरे, कृतिका मलिक, सना मकबूल, और नैजी शामिल हैं।

अब तक दर्शकों के वोट के अनुसार देखें तो सना मकबूल और नैजी ट्रॉफी के हकदार लगते हैं। दर्शकों ने इन दोनों को अब तक सबसे ज्यादा वोट दिए हैं। खैर यह जानने के लिए कौन इस सीजन का वेजता बनेगा हम सभी को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

End Of Feed