Exclusive: चंद्रिका दीक्षित ने खुद को लेकर खोले कई राज, कहा "मेरे बच्चे को कोई कुछ बोलेगा तो मैं......"
Chandrika Dixit First Interview: वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस ओटीटी 3 के जरिए लोगों का मनोरंज करने घर में प्रवेश कर चुकी है। टाइम्स नाउ/टेली टॉक के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए इंफ्लुएंसर ने बताया की उनके लिए क्या सबसे बड़ी बात है और घर में होने वाले झगड़ों को वह कैसे हैन्डल करेंगी।
Chandrika Dixit First Interview
Chandrika Dixit First Interview: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। सभी 15 कन्टेस्टन्ट ने घर में अंदर प्रवेश कर लिया है। प्रीमियर के दौरान अनिल कपूर झक्कस अंदाज में सामने आए और अभिनेता ने शो के होस्ट के रूप में शानदार काम किया। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन और जोश के साथ मंच पर प्रवेश किया। शो में विवादास्पद व्यक्तित्वों में से एक दिल्ली की वायरल वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित हैं। वह शो की पहली कन्टेस्टन्ट भी थी। सोशल मीडिया स्टार ने घर के बाहर अब तक कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। लेकिन अब बिग बॉस ओटीटी 3 के जरिए लोगों का मनोरंज करने घर में प्रवेश कर चुकी है। टाइम्स नाउ/टेली टॉक के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए इंफ्लुएंसर ने बताया की उनके लिए क्या सबसे बड़ी बात है और घर में होने वाले झगड़ों को वह कैसे हैन्डल करेंगी।
घर में प्रवेश करने के बारे में चंद्रिका ने कहा कि "अभी भी मुझे नॉर्मल लगता है।" दुनिया के लिए मैं अलग हूँ लेकिन मेरे घरवालों के लिए मैं आज भी वही चंद्रिका हूँ। अभी तो मुझे बहूत कुछ हसील करना बाकी है। मैं मेरे परिवार के लिए वही चंद्रिका हूँ। वड़ा पाव गर्ल जब पूछा गया की उनके परिवार और ससुरालवालों ने कैसे प्रतिक्रिया दी। तो उन्होंने कहा सभी ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है।
जब चंद्रिका से पूछा गया कि वह झगड़े और बहस को कैसे संभालती है तो उन्होंने कहा कि "मैं सीमित चीजों को लेकर थोड़ी इमोशनल हूँ।" मेरा बेटा, मेरी फेमली और मेरा काम। उन पर कोई उंगली उठाता है तो मैं बर्दाश्त नहीं कर पाती हूँ। आखिर में चंद्रिका ने कहा कि "जब तक आप मुझे नहीं जानते, आप मेरे बारे में या मुझ पर उंगली उठाने की हिम्मत न करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
श्वाति मिश्रा author
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited