Bigg Boss OTT 3: विशाल पांडे की इस हरकत से आया अरमान मलिक को गुस्सा, चिल्लाते हुए कहा "मच्छर है तू"
Bigg Boss OTT 3 Vishal Pandey and Armaan Malik Fight: बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से पायल मलिक के दूसरे निष्कासन के बाद ही सुबह, अरमान और विशाल के बीच तनाव बढ़ गया, जो सभी घरवालों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। आइए इस रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।
Bigg Boss OTT 3 Vishal Pandey and Armaan Malik Fight
Bigg Boss OTT 3 Vishal Pandey and Armaan Malik Fight: अनिल कपूर ल शो बिग बॉस ओटीटी 3 के नवीनतम एपिसोड में हर गुजरते दिन के साथ और भी ड्रामा जुड़ता जा रहा है। हाल के एपिसोड में घर में कई बड़े झगड़े हुए हैं, चाहे वह पोलोमी बनाम शिवानी हो या साई केतन राव बनाम विशाल पांडे और लवकेश कटारिया। अब घर में अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच एक और लड़ाई छिड़ गई है। बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से पायल मलिक के दूसरे निष्कासन के बाद ही सुबह, अरमान और विशाल के बीच तनाव बढ़ गया, जो सभी घरवालों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। आइए इस रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।
पायल मलिक के एविकशन के बाद अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच कुछ ठीक नजर नहीं आया घर में। दोनों का गुस्सा के तीखी बहस में बदल जाता है।अरमान, विशाल को सुझाव देते हुए कि वह कुछ नया बनाने के बजाय केवल दूसरों के काम की नकल करते हैं। विशाल को और भड़काने के लिए, अरमान ने टिकटॉक पर उनके लोकप्रिय 'कच्चा बादाम' प्रदर्शन की नकल की, जिससे आग में घी डालने का काम किया। इसी के बाद विशाल खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने अरमान का फोन छुपा दिया। और गुस्से में अरमान ने चिल्लाते हुए विशाल को "मच्छर" बोल डाला।
बता दें कि अब तक घर से दो लोग एविक्ट हो चुके हैं। जिसमें पायल मलिक और नीरज गोयत शामिल हैं। इन कन्टेस्टन्ट के एविकशन के बाद अब घर में शिवानी कुमारी, दीपक, कृतिका मलीक, विशाल पांडे, लव कटारिया, साईं केतन राव, मनीषा, सना सुल्तान और सना मकबूल बचे हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
Bigg Boss 18: चाहते पांडे की मम्मी ने मेकर्स को दिया बॉयफ्रेंड ढूंढ निकालने का चैलेंज, बोलीं- 21 लाख दूंगी...
Loveyapa: खुशी कपूर को देख आमिर खान को याद आईं श्रीदेवी, बेटे जुनैद खान की फिल्म पर दिया ऐसा रिएक्शन
बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय कुमार को ये करने से मना कर रहे हैं लोग, एक्टर बोले- 'मेरा पूरा करियर ऐसा ही...'
Bigg Boss 18: नॉमिनेशन की आड़ में अविनाश ने रखा चाहत की दुखती रख पर हाथ, एक गलती पड़ी इन कंटेस्टेंट को भारी
Bigg Bos 18: कशिश कपूर के एलिमिनेश से ना खुश हैं दर्शक, सोशल मीडिया पर दिया इविक्शन को 'अनफेयर' का टैग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited