Bigg Boss OTT 3 से निकलते ही Vishal Pandey ने शेयर की पहली पोस्ट, सना मकबूल और लवकेश कटारिया पर जमकर लुटाया प्यार

Vishal Pandey Gives First Reaction After Eviction From Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' से विशाल पांडे बाहर हो चुके हैं। उनके बाहर होने पर लवकेश कटारिया और सना मकबूल भावुक नजर आए। विशाल पांडे ने भी बाहर आकर सना मकबूल और लवकेश कटारिया संग फोटोज शेयर कीं।

विशाल पांडे ने एविक्शन के बाद शेयर की फोटोज

Vishal Pandey Gives First Reaction After Eviction From Bigg Boss OTT 3: जियो सिनेमा का चर्चित सीरियल "बिग बॉस ओटीटी 3' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। शो के फिनाले में कुछ ही वक्त बाकी रह गया है, ऐसे में मेकर्स लगातार जल्द से जल्द कंटेस्टेंट्स को बेघर करने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे उन्हें अपना फाइनलिस्ट मिल सके। बीती रात 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) से शिवानी कुमारी और विशाल पांडे (Vishal Pandey) बाहर हुए, जिससे फैंस को भी झटका लगा। 'बिग बॉस ओटीटी 3' से निकलने के बाद विशाल लवकेश कटारिया और सना मकबूल संग फोटोज शेयर कीं।

'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) का हिस्सा बने विशाल पांडे (Vishal Pandey) ने अपने एविक्शन के बाद पहली पोस्ट शेयर की, जिसमें वे अपने दोस्तों लवकेश कटारिया और सना मकबूल को याद करते नजर आए। उन्होंने लवकेश और सना संग तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "वो वहां अपने भाई और अपनी मकबूल की देखभाल के लिए नहीं होगा। लेकिन वो उनका साथ जरूर देगा। जिंदगी भर की यादें।" विशाल पांडे की तस्वीरों में शिवानी कुमारी भी नजर आईं। बता दें कि शो में चारों की दोस्ती को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

End Of Feed