Exclusive Bigg Boss OTT 3: कन्फर्म कन्टेस्टन्ट की लिस्ट से कटा Dolly Chaiwala का पत्ता, इस वजह से नहीं हुई शो में एंट्री

Dolly Chaiwala Bigg Boss OTT 3: बता दें कि टेली टॉक इंडिया ने सबसे पहले डॉली चायवाला उर्फ सुनील पति के बिग बॉस ओटीटी 3 मएब बतौर कन्फर्म्ड कन्टेस्टन्ट शामिल होने की खबर थी। हालांकि अब फाइनल लिस्ट से उनका नाम गायब है। आइए टाइम्स इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Bigg Boss OTT 3

Dolly Chaiwala Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी अपने तीसरे सीजन के साथ वापिस आ गया है। शो के प्रीमियर होने में कुछ घंटे बाकी है। इससे पहले मेकर्स द्वारा शो में हिस्सा लेने वाले कॉनटेस्टट के नामों को रिविल किया था। जिसके बाद फैंस के लिए अब और इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। बता दें इस बार बिग बॉस को अनिल कपूर शो को झक्कस अंदाज में होस्ट करते नजर आएंगे। हमने देखा की इस बार बिग बॉस के घर में वड़ा पाव गर्ल से लेकर टीवी अभिनेता साई केतन राव आदि कई लोग हिस्सा लेने वाले हैं। अब टेली टॉक इंडिया ने सबसे पहले डॉली चायवाला उर्फ सुनील पति के बिग बॉस ओटीटी 3 मएब बतौर कन्फर्म्ड कन्टेस्टन्ट शामिल होने की खबर थी। हालांकि अब फाइनल लिस्ट से उनका नाम गायब है। आइए टाइम्स इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

एक सूत्र के टाइम्स को बताया कि "डॉली चायवाला ने सबसे पहले कान्ट्रैक्ट को साइन किया था।" हालांकि क्रिएटिव टीम द्वारा अंतिम रूप से छाँटने पर निर्माताओं ने उन्हें रिजर्व में रख दिया। उन्हने लगा की उनके पास शो में देने के लिए ज्यादा कंटेन्ट नहीं है। बता दें कि कल अधिकारियों ने मीटिंग की है जिसके बाद अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में डॉल चायवाला को वाइल्ड कार्ड के तौर पर प्रवेश करने या एक दिन के लिए शो में मसाला जोड़ने के लिए बुलाया जा सकता है।

अनिल कपूर द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस ओटीटी 3 शुक्रवार, 21 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाला है। दर्शक इस रियलिटी शो को कभी भी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर सकते हैं। निर्माताओं ने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ प्रतियोगियों की पहली झलकियाँ जारी की हैं। जबकि प्रतियोगियों की पुष्टि की गई सूची अभी भी प्रतीक्षित है, संभावित प्रतियोगी जो शो में भाग ले सकते हैं वे हैं सना सुल्तान खान, साई केतन राव, विशाल पांडे, अंजुम फकीह, चंद्रिका दीक्षित, उर्फ द वड़ा पाव गर्ल, पोलोमी दास और शिवानी कुमारी।

End Of Feed