Exclusive:बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीतने के बाद सना मकबूल ने रणवीर शौरी को मारा ताना, बोलीं- 'मजबूत औरत को आदमी पसंद..'

Sana Makbul Exclusive: बिग बॉस ओटीटी 3 को उसका विनर मिल चुका हैं। सना मकबूल ने ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। इस बीच सना ने Telly Talk India से खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं।

rss

rss

Bigg Boss OTT 3 Winner: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को उसका विनर मिल चुका है। सना मकबूल ने सभी को पछाड़ कर इस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। सना मकबूल ने ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये भी अपने घर ले गई है। सना को उनके फैंस ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। इस बीच सना मकबूल ने Telly Talk India से खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक खुलासे किए हैं। इस दौरान सना मकबूल ने रणवीर शौरी को लेकरर ऐसी बात कह दी कि सभी लोग दंग रह गए हैं।

सना मकबूल ने कही ये बातबिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल ने एक्सक्लूसिव बातचीत में रणवीर शौरी को ताना मारा है। सना ने कहा कि, 'वो शुरू से ही मेरे से नफरत करते थे। एक मजबूत औरत को आदमी कभी पसंद नहीं करता उन्हें मैं शुरू से ही मजबूत लगती थी इसलिए रणवीर ने मेरी जर्नी को हेट किया। बाकी मैं उनसे छोटी हूं तो इसलिए मैं अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी हूं।' इसके अलावा सना मकबूल ने अरमान मलिक को लेकर भी कई बातें कही हैं। दरअसल अरमान ने ये कहा था कि सना इस शो में अपना करियर बचान आई हैं। इसपर ही सना ने जवाब दिया है।

अरमान मलिक को सिखाया सबकसना मकबूल ने खास बातचीत में अरमान मलिक को जमकर फटकारा है। उन्होंने कहा, मेरा करियर बिल्कुल सही चल रहा है। 'मैं अभी भी गेम में हूं। आपकी फेम का क्या राज है दो दो वाइफ....' बताते चलें कि सना मकबूल ने कई शोज में धमाल मचाया है अब बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीतने के बाद वो खुशी से खिलखिला उठी हैं। सना मकबूल सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और इस प्यार के लिए अपने फैंस का शुक्रिया कर रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    कुमार सरस author

    मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited