Exclusive: Bigg Boss OTT 3 की Sana Sultan ने ट्रोलर्स को लगाई फटकार, उर्दू का मजाक बनाने को लेकर की निंदा
Bigg Boss OTT 3 Sana Sultan: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ चुकी सना सुल्तान ने टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया की कैसे सोशल मीडिया पर उनकी उर्दू भाषा का मजाक बनाया गया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए पूरी खबर।
Bigg Boss OTT 3 Sana Sultan
Bigg Boss OTT 3 Sana Sultan: अनिल कपूर के शो बिग बॉस ओटीटी 3 अब तक का सबसे विवादित सीजन में से एक रहा था। सिर्फ इतना ही नहीं शो को इस बार जनता ने फ्लॉप का टैग दिया। हालांकि 2 अगस्त को इसका फाइनल हुआ और ओटीटी की दुनिया से अलविदा के दिया। शो में नजर आ चुकी सोशल मीडिया सनसेशन सना सुल्तान ने टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत कर बताया की कैसे दर्शकों ने उनके उर्दू भाषा का मजाक बनाया लेकिन ऐसा क्यूँ जानिए टाइम्स नाउ नवभारत ई इस खास रिपोर्ट में।
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के एक वीकेंड का वार में होस्ट अनिल कपूर सना सुल्तान (Sana Sultan) का उर्दू भाषा का टेस्ट ले रहे थे। इस टेस्ट में साना 4 से सिर्फ 1 का ही जवाब दे पाई जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हे काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। अब इस मामले में सना सुल्तान ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि चार सवाल अनिल सिर ने गलत बोला था वह शब्दों को सही से नहीं बोल पाए। आपको सभी हिन्दी शब्द नहीं पता होंगे वैसे ही कई उर्दू शब्द से मैं वाकिफ नहीं हूं। मुझे दिए गए शब्द कठिन थे इसलिए मैं जवाब नहीं डे सकती तो क्या गलत हो गया।
वह आगे कहती हैं कि अगर मैंने चार लफ्जों का गलत जवाब दे दिया तो क्या हो गया इसका मलतब ये नहीं मुझे उर्दू नहीं आती। बात दें सना सुल्तान तीसरे हफ्ते में ही घर से बेघर हो गई थी। हाल ही में नेजी के फैन मीटअप में शामिल भी हुई थी। जानकारी देते हुए बात दें की शो को सना सुल्तान ने जीता और 25 लाख इनाम घर ले गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
Azaad Box office Collection Day 1: ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई राशा-अमन की जोड़ी, अजय देवगन स्टारर की कमाई रही निराशाजनक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited