Bigg Boss OTT 3 की Shivani Kumari ने बनाया अंतिम संस्कार पर व्लॉग, लोगों ने कहा 'इंसानियत कहा है'..
Shivani Kumari Trolled For Funeral Vlog: बिग बॉस ओटीटी 3 से घर-घर मशहूर हुईं शिवानी कुमारी फिर एक बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वलॉग शेयर किया जो एक अंतिम संस्कार पर था जिसे देख लोग काफी गुस्से में आग बबूला हो गए।
Shivani Kumari Trolled For Funeral Vlog
Shivani Kumari Trolled For Funeral Vlog: अनिल कपूर के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन ओटीटी 3 से मशहूर हुईं शिवानी कुमार को कोई कैसे भूल सकता है। अपने गाँव वाले लहजे से शिवानी को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार भी दिया और साथ ही साथ ट्रोल भी जमकर किया। अब घर से निकलने के बाद शिवानी अपने यूट्यूब चैनल पर काफी ज्यादा एक्टिव हो गई है और इसी बीच उन्होंने एक ऐसा वलॉग शेयर किया जिसे किसी को भी उम्मीद नहीं थी। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने गाँव में हुई किसी शख्स की मौत पर हो वीडियो बना डाली जिसे देख सभी हैरान है।
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) की एक्स कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) फिर के बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। शिवानी ने अपने वीडियो में कहा कि 'मुझे पता चला की हमारे गाँव की राधा जी की बिटिया रश्मि खत्म हो गई है। ऐसे में रास्ते के बीच शिवानी को एक आदमी टकरा जाता है उसे बताता है की बॉडी अभी आई नहीं है पोस्टमार्टम के लिए गई हुई है। जिसे सुन शिवानी कहती है कि जब तक बॉडी नहीं आती तब तक आराम कर लेते हैं। यह वलॉग देख जहां एक तरह शिवानी की इंसानियत के बारे में पूछ रहे हैं वहीं कुछ लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
शिवानी कुमारी ने डेड बॉडी से लेकर अर्थी तक का पूरा वलॉग बनाया और कैसे माता-पिता रो रहे हैं मृत लड़की के यह भी शूट किया। बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट के यूट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। बात दें शिवानी कुमारी फिनाले से पहले ही घर से बेघर हो गई थी। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से कुछ दिन पहले लवकेश कटारिया भी मिलने आए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited