Call Me Bae Twitter Review: Ananya Panday की सीरीज से लोग हुए इम्प्रेस, एक सीन देख भड़के Kiara-Sid के फैंस
Call Me Bae Twitter Review: अनन्या पांडे की वेब सीरीज कॉल मी बे आज यानी 6 सितंबर 2024 को ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दें ये सीरीज ओटीटी अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। आइए जानते हैं फैंस इसे देखने के बाद क्या बोल रहे हैं।
Call Me Bae
Call Me Bae Twitter Review: अनन्या पांडे की वेब सीरीज कॉल मी बे आज यानी 6 सितंबर 2024 को ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दें ये सीरीज ओटीटी अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। इस सीरीज का इतंजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। बता दें इस सीरीज में एक लड़की कहानी है जो बड़े घोटाले का शिकार होने के बाद अपनी अच्छी खासी आलीशान ज़िंदगी को छोड़ देती है और मुंबई की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में संघर्ष करती है। आइए जानते हैं फैंस को इस सीरीज की कहानी कैसी लग रही है।
थलापति की फिल्म पर फैंस बर्बाद ना करें
बता दें इस सीरीज में विहान समत, वरुण सूद, गुरफतेह पीरजादा, वीर दास, निहारिका दत्त, मिनी माथुर और लिसा मिश्रा भी नजर आए है। एक यूजर ने लिखा की विजय थलापति की फिल्म पर फैंस बर्बाद करने से अच्छा है कि घर में बैठकर ये सीरीज देखें। दूसरे यूजर ने लिखा-दिमाग को बाहर निकाल दें और इस सीरीज का अच्छे से आनंद लें। तीसरे यूजर ने लिखा-सीरीज में ऑटो बहुत प्यारे हैं। बिल्कुल मिनी कूपर के जैसे। मुझे कॉल मी बे बहुत पसंद आई।
बेस्ट सीरीज में से एक
चौथे ने लिखा- मैं ये सीरीज देख रहा हूं मुझे सच्चाई में ये सीरीज बहुत अच्छी लग रही है। मैंने सोचा था कि आज एक एपिसोड देख लूं और कल दूसरा लेकिन मैंने खुद को रोक नहीं पाया और दोनों एपिसोड देख लिया। पांचवे ने लिखा-इस हफ्ते में रिलीज हुई बेस्ट सीरीज में से एक है। इस सीरीज को 8 एपिसोड में बनाया गया है। हर एपिसोड 35 से 40 मिनट के है। इस सीरीज को इशिता मोइत्रा ने क्रिएट किया है। वही कॉलिन डीकुन्हा ने डायरेक्ट किया है। कुछ लोग इस सीरीज को पसंद कर रहे हैं तो वही कुछ लोग ट्रोल कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited