होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bigg Boss OTT 3 से बाहर आते ही चंद्रिका दीक्षित ने खुद को बताया 'विनर', ट्रोल्स बोले- हां मैं अमिताभ बच्चन...

Bigg Boss OTT 3 Chandrika Dixit Calls Herself Winner Gets Troll: 'बिग बॉस ओटीटी 3' की चंद्रिका दीक्षित शो से बाहर आ चुकी हैं। उन्होंने शो में रहते हुए खूब सुर्खियां बटोरीं। वहीं एलिमिनेशन के बाद भी चंद्रिका चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने खुद को विजेता बताया, जिसके लिए वह ट्रोल हो गईं।

'बिग बॉस ओटीटी 3' से निकलते ही चंद्रिका ने खुद को बताया विनर'बिग बॉस ओटीटी 3' से निकलते ही चंद्रिका ने खुद को बताया विनर'बिग बॉस ओटीटी 3' से निकलते ही चंद्रिका ने खुद को बताया विनर
'बिग बॉस ओटीटी 3' से निकलते ही चंद्रिका ने खुद को बताया विनर

Bigg Boss OTT 3 Chandrika Dixit Calls Herself Winner Gets Troll: जियो सिनेमा के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जहां कंटेस्टेंट्स 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अपनी गेम में आगे निकलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बिग बॉस भी अपना गेम खेलने से बाज नहीं आ रहे हैं। शो से अभी तक 5 लोगों का पत्ता कट चुका है, जिसमें पायल मलिक से लेकर पॉलोमी दास तक शामिल हैं।बीते सप्ताह वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) से बेघर हुई थीं। शो से निकलने के बाद उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर काफी कुछ कहा। चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को विजेता बताती नजर आईं। लेकिन अपने वीडियो के लिए वह बुरी तरह ट्रोल हो गईं।

यह भी पढ़ें: BB OTT 3: दोस्ती की आड़ में इस सदस्य ने दिया Chandrika Dixit को धोखा, एलिमनेट होते ही फूट-फूट कर रोईं वडा पाव गर्ल

'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) से निकलने के बाद चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) ने खुद को विजेता बताते हुए कहा, "मैं विजेता हूं। भाई लोगों की सोच जो मुझे लेकर बदली है ना तो मैं खुद के लिए एक विजेता हूं। मेरा सफर कामयाब रहा।" चंद्रिका दीक्षित अपनी इस बात के लिए ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। एक यूजर ने वीडियो पर लिखा, "इतने ओवरकॉन्फिडेंस के लिए प्लीज इनका इलाज कराएं।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "हां मैं अमिताभ बच्चन हूं।" तीसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, "अभी भी घमंड नहीं गया है इसका।" चौथे यूजर ने लिखा, "अब ये खुद को सेलिब्रिटी मानने लगी है।"

End Of Feed