Citadel Honey Bunny First Review: Samantha Ruth Prabhu और Varun Dhawan ने दी धमाकेदार सीरीज, देखें पहला रिव्यू

Citadel Honey Bunny First Review: सामंथा रूथ प्रभु( Samantha Ruth Prabhu) और वरुण धवन( Varun Dhawan) की जोड़ी वाली ये एक्शन ड्रामा सीरीज कैसी लगी और इसमें क्या मजेदार है इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है। जिन्होंने फैंस को बताया कि सीरीज देखनी चाहिए या नहीं ।

Citadel Honey Bunny First Review

Citadel Honey Bunny First Review

Citadel Honey Bunny First Review: इस हफ्ते रिलीज होने जा रही वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी( Citadel Honey Bunny) की कल रात मुंबई में स्क्रीनिंग हुई जहां नामी सितारों ने वेब सीरीज को देखा। सामंथा रूथ प्रभु( Samantha Ruth Prabhu) और वरुण धवन( Varun Dhawan) की जोड़ी वाली ये एक्शन ड्रामा सीरीज कैसी लगी और इसमें क्या मजेदार है इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है। ये रिव्यू किसी और ने नहीं बल्कि अभिनेत्री निम्रत कौर ने किया है जिन्होंने फैंस को बताया कि मूवी देखनी चाहिए या नहीं।

बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर( Nimrat Kaur) सोमवार शाम को मुंबई में सीरीज के प्रीमियर में शामिल हुईं और सबसे पहले सीरीज को लेकर अपना रिव्यू साझा किया है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा, "इस पागल, शानदार सवारी के लिए #CitadelHoneyBunny टीम को बधाई... इसका हर पल बहुत पसंद आया। खतरनाक, मजेदार और बहुत ही शानदार है। उन्होंने वेब सीरीज की एक क्लिप भी साझा की है।

वहीं सोनिया हुरिया, जिन्होंने पहले अमेजन प्राइम वीडियो के साथ मिलकर काम किया था वह भी प्रीमियर में शामिल हुईं और टीम और सीरीज की सराहना की। उन्होंने लिखा' बधाई हो, राज और डीके, वरुण और सामंथा। यह एक ब्लॉकबस्टर है... लोगों द्वारा इसे देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकती, फैंस को ये खूब पसंद आने वाला है। वहीं सोनिया की इस पोस्ट को शेयर करते हुए सामंथा ने जवाब दिया है आपका धन्यवाद सोनिया, आपके बिना ये नहीं हो पाता। बताते चले कि सामंथा-वरुण की ये सीरीज अमेजन प्राइम पर 7 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस वीकेंड फैंस सीरीज का मजा उठा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited