Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024: Abhishek Bachchan ने सभी शादीशुदा मर्दों को दिया खुशहाल लाइफ का फार्मूला, सुनते ही तालियां बजाने लगे लोग
Filmfare OTT Awards 2024 Abhishek Bachchan give Happily Marriage Advise: इस मौके पर होस्ट ने उनकी शादी से जुड़ी दिलचस्प बातें पूछ डाली जो अब हर जगह वायरल हो रही है। अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी पर इतना खूबसूरत जवाब दिया कि हर कोई तालियाँ बजाता रह गया।
Filmfare OTT Awards 2024 Abhishek Bachchan give Happily Marriage Advise: बीती रात रविवार को दुबई में शानदार फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स( Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024) का आयोजन किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड स्टार्स से लेकर ओटीटी के कलाकारों से रौनक सजी रही। अवॉर्ड नाइट में ओटीटी पर बेहतरीन काम के लिए कलाकारों को ब्लैक लेडी की ट्रॉफी से नवाजा गया। वहीं बच्चन परिवार के एकलौते बेटे अभिषेक बच्चन( Abhishek Bachchan) स्टेज पर अवॉर्ड देने पहुंचे, उन्होंने अपने हाथों से करीना कपूर( Kareena Kapoor) को अवॉर्ड दिया। इस मौके पर होस्ट ने उनकी शादी से जुड़ी दिलचस्प बातें पूछ डाली जो अब हर जगह वायरल हो रही है।
स्टेज पर होस्ट मेयांग चांग ( Meiyang Chang) और शारिब हाशमी( Sharib Hashmi) ने अभिषेक बच्चन( Abhishek Bachchan) से उनकी खुशहाल शादी के बारे में सवाल किया, जिसपर 'आई वॉन्ट टू टॉक' अभिनेता ने जवाब दिया कि-'हमेशा अपनी पत्नी की बात माननी चाहिए, जो वह कहे वही करना चाहिए' एक्टर के इस जवाब पर बैठे हुए सभी स्टार्स खिलखिलाते हुए तालियां बजाने लगे। तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन से ऐश्वर्या( Aishwarya Rai) के बारे में ऐसी बातें सुनकर फैंस के दिल को भी सुकून आ रहा है।
इसके अलावा जब उनसे सवाल किया गया कि आप ऐसा क्या करते हैं कि आपके काम में निर्माता भी कमी नहीं निकाल पाते हैं। इस सवाल पर एक्टर ने जवाब दिया कि मैं अपना सारा काम डायरेक्टर पर छोड़ देता हूं, मेरी पत्नी भी यही कहती है कि मैं निर्देशक का अभिनेता हूं। इस बात पर उन्होंने सहमति जताते हुए कहा कि हमें अपनी पत्नी की बात माननी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited