Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Highlights: शादी पर क्या बोल पड़े अभिषेक बच्चन, हीरामंडी के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Highlights: फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड 2024 बीती रात 1 दिसबंर को आयोजित किए हैं। इस मौके पर एंटरटेनमेंट जगत के कई स्टार्स नजर आए हैं। इस साल के कुछ सबसे बेहतरीन ओटीटी प्रोजेक्ट्स को इस अवॉर्ड नाइट में सराहा भी गया है। यहां इस इवेंट के मेन हाइलाइट्स पर एक नजर डालते हैं।

Filmfare Ott Awards 2024, Highlights and Winners full list out

Filmfare Ott Awards 2024, Highlights and Winners full list out

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Highlights: डेन्यूब प्रॉपर्टीज़ फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 बीती रात 1 दिसंबर को आयोजित किए गए हैं। जहां इस साल के कुछ बेस्ट ओटीटी परफॉर्मेंस को सराहा गया है। कई टैलेंटेड एक्टर्स, निर्देशक और बेहतरीन ओटीटी शो को उनके शानदार काम के लिए अवॉर्ड दिया गया है। करीना कपूर, अनन्या पांडे से लेकर दिलजीत दोसांझ, वेदांग रैना तक, कई एक्टर्स को आज रात अपने साथ अवॉर्ड भी वापस घर ले गए हैं। सोशल मीडिया पर अब इन स्टार्स से लेकर उनके फैंस के बीच भी जीत की खुशी साफ नजर आ रही है। एक बार यहां इन अवॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024: रेड कार्पेट

इस इवेंट की शुरुआत भी सेलेब्स के ग्लैमर और खूबसूरती के साथ ही। जब वह अपने बेहतरीन स्टाइल गेम के साथ रेड कार्पेट पर नजर आए। करीना कपूर से लेकर अनन्या पांडे तक बॉलीवुड के कई स्टार्स इस साल के सबसे बड़े ओटीटी अवॉर्ड्स में नजर आए हैं।

Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024: शादी पर अभिषेक बच्चन ने क्या कहा?

इन इवेंट से अभिषेक बच्चन का एक बयान भी काफी वायरल हो रहा है, जिसने सभी को उनकी पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की याद दिला दी है। एक्टर ने होस्ट के साथ बातचीत के दौरान अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'सभी शादीशुदा मर्दों को वैसा ही करना होगा... जैसा आपकी पत्नी आपसे करने को कहे!' उन्होंने होस्ट मियांग चांग और शारिब हाशमी के एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024: इन स्टार्स के हाथ लगे सबसे बड़े अवॉर्ड्स

अमर सिंह चमकीला ने फिल्मफेयर ओटीटी 2024 अवॉर्ड्स में काफी बड़ी जीत हासिल की है। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए दिलजीत दोसांझ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी ने भी कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। करीना कपूर के फैंस भी बहुत खुश हैं क्योंकि उनको बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म जाने जान के लिए यह अवॉर्ड जीता है। वहीं दूसरी ओर अनन्या पांडे को उनकी फिल्म 'खो गए हम कहां' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला है।

Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024: विनर्स की लिस्ट

  • बेस्ट सीरीज -द रेलवे मैन
  • बेस्ट निर्देशक सीरीज-समीर सक्सेना और अमित गोलानी (काला पानी)
  • बेस्ट एक्टर, सीरीज (पुरुष): ड्रामा- गगन देव रियार (स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी)
  • बेस्ट एक्टर, सीरीज (महिला): ड्रामा- मनीषा कोइराला (हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार)
  • बेस्ट एक्टर, सीरीज (पुरुष): कॉमेडी- राजकुमार राव (गंस और गुलाब)
  • बेस्ट एक्टर, सीरीज (महिला): कॉमेडी- गीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक सीजन 4)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (पुरुष): ड्रामा- आर माधवन (द रेलवे मेन)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (महिला): ड्रामा- मोना सिंह (मेड इन हेवन सीजन 2)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (पुरुष): कॉमेडी- फैसल मलिक (पंचायत सीजन 3)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (महिला): कॉमेडी- निधि बिष्ट (मामला लीगल है)
  • बेस्ट ओरिजनल कहानी, सीरीज- विश्वपति सरकार (काला पानी)
  • बेस्ट डायलॉग, सीरीज-सुमित अरोड़ा (गंस और गुलाब)
  • बेस्ट ओरिजनल स्टोरी, सीरीज- राज निदिमोरु, कृष्णा डीके और सुमन कुमार (गन्स एंड गुलाब्स)
  • बेस्ट कॉमेडी (सीरीज)- मामला लीगल है
  • बेस्ट नॉन-फिक्शन ओरिजनल, सीरीज- वीरप्पन की तलाश
  • बेस्ट फिल्म, वेब ओरिजिनल-अमर सिंह चमकिला
  • बेस्ट निर्देशक, वेब ओरिजिनल फिल्म- इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
  • बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजनल फिल्म (पुरुष)- दिलजीत दोसांझ (अमर सिंह चमकीला)
  • बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (महिला)- करीना कपूर खान (जाने जान)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (पुरुष)- जयदीप अहलावत (महाराज)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (महिला)-वामिका गब्बी (खुफिया)
  • बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले, सीरीज-किरण यज्ञोपवीत, केदार पाटणकर और करण व्यास (स्कैम 2003 - द तेल्गी स्टोरी)
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफर, सीरीज- सुदीप चटर्जी (आईएससी), महेश लिमये (आईएससी), ह्यूनस्टांग मोहपात्रा और रागुल हेरियन धारुमन (हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार)
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, सीरीज- सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रॉय (हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार)
  • बेस्ट एडिटिंग, सीरीज- यशा जयदेव रामचंदानी (द रेलवे मेन)
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, सीरीज- रिम्पल, हरप्रीत नरूला और चंद्रकांत सोनावणे (हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार)
  • बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, सीरीज- सैम स्लेटर (द रेलवे मेन)
  • बेस्ट ओरिजनल साउंडट्रैक, सीरीज- संजय लीला भंसाली, राजा हसन और शर्मिष्ठा चटर्जी (हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार)
  • बेस्ट वीएफएक्स, सीरीज- फिल्मगेट एब और हाइव स्टूडियो (द रेलवे मेन)
  • बेस्ट साउंड डिजाइन, सीरीज- संजय मौर्य और ऑलविन रेगो (काला पानी)
  • बेस्ट डायलॉग (वेब ओरिजनल फिल्म)- इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)
  • बेस्ट ओरिजनल स्टोरी (वेब ओरिजनल फिल्म)- इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफर (वेब ओरिजनल फिल्म)-सिल्वेस्टर फोंसेका (अमर सिंह चमकीला)
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन (वेब ओरिजिनल फिल्म)- सुज़ैन कैपलान मेरवानजी (द आर्चीज़)
  • बेस्ट एडिटर (वेब ओरिजनल फिल्म)- आरती बजाज (अमर सिंह चमकीला)
  • बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक (वेब ओरिजनल फिल्म)- ए आर रहमान (अमर सिंह चमकीला)
  • बेस्ट म्यूजिक एलबम- एआर रहमान (अमर सिंह चमकीला)
  • बेस्ट साउंड डिज़ाइन (वेब ओरिजनल फिल्म)-धीमान कर्माकर (अमर सिंह चमकिला)
  • बेस्ट स्टोरी (वेब ओरिजनल फिल्म)-जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती (खो गए हम कहां)
  • बेस्ट डेब्यू पुरुष, फिल्म- वेदांग रैना (द आर्चीज़)
  • स्पेशल पहचान- अर्जुन वरैन सिंह (खो गये हम कहाँ)
  • बेस्ट डेब्यू निर्देशक, सीरीज-शिव रवैल (द रेलवे मेन)
  • बेस्ट सीरीज, क्रिटिक्स- गंस और गुलाब
  • बेस्ट निर्देशक, क्रिटिक्स- निखिल आडवाणी (मुंबई डायरीज़ सीज़न 2)
  • बेस्ट एक्टर, सीरीज (पुरुष), क्रिटिक्स: ड्रामा - के के मेनन (बंबई मेरी जान)
  • बेस्ट एक्टर, सीरीज (महिला), क्रिटिक्स: ड्रामा- हुमा कुरेशी (महारानी सीजन 3)
  • बेस्ट फिल्म, क्रिटिक्स- सुजॉय घोष (जाने जान)
  • बेस्ट एक्टर, क्रिटिक्स पुरुष: फिल्म- जयदीप अहलावत (जाने जान)
  • बेस्ट एक्टर, क्रिटिक्स (महिला): फिल्म- अनन्या पांडे (खो गए हम कहां)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited