Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: Rajkumar Rao बने बेस्ट एक्टर तो Kareena Kapoor Khan ने बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी पर मारी बाजी
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: Rajkumar Rao बने बेस्ट एक्टर तो Kareena Kapoor Khan ने बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी पर मारी बाजी
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: साल के मोस्ट अवेटेड डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 (Filmfare OTT Awards) 1 दिसंबर को धूमधाम से हुए। ओटीटी वर्ल्ड में अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिए स्टार्स को ब्लैक लेडी से नवाजा गया। देर रात तक चले इस अवॉर्ड फ़ंक्शन में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस चुने गए वहीं बेस्ट सीरीज को भी ढेरों पुरस्कार मिले। यहां देखें पूरी जानकारी ।
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: अनन्या पांडे का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live : The Filmfare Award for Best Actor, Web Original Film (Female)
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 LIVE : वेब ऑरिजनल फिल्म के लिए बेबो को मिली ट्रॉफी, 'जाने-जान' ने मारी बाजी
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 LIVE : सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, वेब ओरिजिनल फिल्म (महिला) के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार करीना कपूर खान को मिला। फिल्म जाने-जान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड करीना को अभिनेता अभिषेक बच्चन ने दिया।Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live Best Actor: गन्ज एण्ड गुलाब्ज के Rajkumar Rao को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live Best Actor: कॉमेडी जॉनर की वेब सीरीज के लिए अभिनेता राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर मेल कॉमेडी सीरीज का अवॉर्ड मिला है। फिल्म गन्ज एण्ड गुलाब्ज के लिए अभिनेता को पुरस्कार से नवाजा गया है।Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: वेदांग रैना और मनीष मल्होत्रा ने मारी एंट्री
फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 में अब वेदांग रैना और मनीष मल्होत्रा ने भी डैशिंग एंट्री मारी है।Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: इस मूवी को मिला बेस्ट शॉर्ट फिल्म (फिक्शन) का अवॉर्ड
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: फैसल मलिक के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: द रेलवे मैन को मिला म्यूजिकल अवॉर्ड
सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड म्यूजिक, सीरीज के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड द रेलवे मेन (The Railway Man) के लिए सैम स्लेटर को मिला है।Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: AR Rahman ने जीता ये अवॉर्ड
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, वेब ओरिजिनल फिल्म का फिल्मफेयर अवॉर्ड अमर सिंह चमकीला के लिए ए आर रहमान को दिया गया है।Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: पंचायत 3 के इस एक्टर को मिला अवॉर्ड
बेस्टर सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (पुरुष) के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड: कॉमेडी पंचायत सीजन 3 के लिए फैसल मलिक को दिया गया है।Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: प्रियंका चाहर चौधरी भी लगीं ग्लैमरस
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: The Hunt For Veerappan को मिला ये अवॉर्ड
बेस्ट नॉन-फिक्शन ओरिजिनल, सीरीज/स्पेशल का फिल्मफेयर अवॉर्ड द हंट फॉर वीरप्पन को मिला है। सीरीज के हाथ एक बड़ी जीत मिली है।Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: शिव ठाकरे ने मारी स्टाइलिश एंट्री
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: Mamla Legal Hai ने जीते 3 अवॉर्ड्स
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर सीरीज (फीमेल) कॉमेडी का फिल्मफेयर अवॉर्ड मामला लीगल है के लिए निधि बिष्ट को दिया गया है। इस शो ने बेस्ट कॉमेडी (सीरीज) का अवॉर्ड भी जीता है।Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: संजय लीला भंसाली के हाथ लगी बड़ी जीत
बेस्ट साउंडट्रैक, सीरीज के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड हीरामंडी: द डायमंड बाजार के लिए संजय लीला भंसाली, राजा हसन और शर्मिष्ठा चटर्जी को दिया गया है।Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: इम्तियाज अली ने जीता ये अवार्ड
एमटीबेस्ट डायलॉग, वेब ओरिजिनल फिल्म का अवॉर्ड अमर सिंह चमकीला के लिए इम्तियाज अली और साजिद अली को दिया गया है। इस फिल्म को रिलीज के बाद से ही काफी सराहना मिल रही है।Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: रेड कार्पेट पर पहुंची Shriya Pilgaonkar
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: Heeramandi के हाथ लगा ये अवॉर्ड
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, हीरामंडी द डायमंड बाजार के लिए सुदीप चटर्जी (आईएससी), महेश लिमये (आईएससी), ह्यूनस्टैंग मोहपात्रा और रागुल हेरियन धारुमन को दिया गया है।Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी, (सीरीज)
बिस्वपति सरकार (काला पानी), चंदन कुमार (पंचायत सीजन 3), मोइन बेग (हीरामंडी: द डायमंड बाजार), पुनीत बत्रा और अरुणाभ कुमार (कोटा फैक्ट्री सीजन 3), पुनीत कृष्णा (त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर) ), और श्रेयांश पांडे और विदित त्रिपाठी (गुल्लक सीजन 4)।Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: बेस्ट एक्टर्स सीरीज (Female) इन कॉमेडी कैटेगरी
गीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक सीजन 4), मानवी गगरू (हाफ लव हाफ अरेंज्ड), नीना गुप्ता (पंचायत सीजन 3), रसिका दुग्गल (ह्यूमरसली योर्स सीजन 3), और तिलोत्तमा शोम (त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर)।Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (Male)
बाबिल खान (द रेलवे मेन), चंदन रॉय सान्याल (शहर लाखोट), गुलशन देवैया (गन्स एंड गुलाब्स), आर माधवन (द रेलवे मेन), शशांक अरोड़ा (मेड इन हेवन सीजन 2), और सुकांत गोयल (काला) पानी)।Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: यहां जानिए डेट और टाइम
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 आज 1 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शुरू हो चुके हैं।रेड कार्पेट: दोपहर 2:00 बजे
टेक्निकल अवॉर्ड्स: शाम 3:00 बजे
मुख्य अवॉर्ड्स: रेड कार्पेट: शाम 7:30 बजे
अवॉर्ड फंक्शन: रात 8:30 बजे
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: Heeramandi को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज हीरामंडी को इस साथ नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद किया गया है। फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड 2024 में भी सीरीज को सबसे ज्यादा 16 नॉमिनेशन मिले हैं।Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: बेस्ट डायरेक्टर्स के लिए नॉमिनेशन लिस्ट
अभिषेक चौबे (किलर सूप), निखिल आडवाणी (मुंबई डायरीज सीजन 2), प्रतीश मेहता (कोटा फैक्ट्री सीजन 3), राज और डीके (गन्स एंड गुलाब), समीर सक्सेना और अमित गोलानी (काला पानी), संजय लीला भंसाली (हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार), और शिव रवैल (द रेलवे मेन)।Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: बेस्टर एक्टर्स नॉमिनेशन लिस्ट (Male)
अर्जुन माथुर (मेड इन हेवन सीजन 2), गगन देव रियार (स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी), के के मेनन (बंबई मेरी जान), प्रियांशु पेनयुली (शहर लाखोट), रितेश देशमुख (पिल), और सूर्या शर्मा (अनदेखी सीजन 3)।Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Live: बेस्ट एक्टर्स नॉमिनेशनल लिस्ट
बेस्ट एक्टर्स के लिए नॉमिनेशन लिस्ट: हुमा कुरेशी (महारानी सीजन 3), कोंकणा सेन शर्मा (मुंबई डायरीज सीजन 2), मनीषा कोइराला (हीरामंडी: द डायमंड बाजार), शोभिता धूलिपाला (मेड इन हेवन सीजन 2), सोनाक्षी सिन्हा (हीरामंडी: द डायमंड बाजार) , और सुष्मिता सेन (ताली)।जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited