Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024: राजकुमार राव बने बेस्ट एक्टर तो Kareena बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखें पूरी लिस्ट
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024: 1 दिसंबर 2024 को मुंबई में डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स ( Danube Properties Filmfare OTT Awards) 2024 का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में डेन्यूब प्रॉपर्टीज दुबई के संस्थापक और अध्यक्ष रिजवान साजन, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरूण गर्ग, द टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन शामिल हुए थे।
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024
डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स ( Danube Properties Filmfare OTT Awards) 2024 का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को मुंबई में किया गया। इस शाम को और भी यादगार बनाने के लिए सितारों की महफिल सजी रही। इस अवार्ड्स सेरेमनी में 'अमर सिंह चमकीला' का दबदबा दिखाई दिया। 'अमर सिंह चमकीला' को बेस्ट फिल्म, वेब ओरिजिनल सहित 10 अवॉर्ड दिया गया। इस इवेंट में 'द रेलवे मेन' ने 6 अवार्ड्स अपने नाम किए। वहीं 'हीरामंडी' को 5 और 'गन्स एंड गुलाब्स' ने 4 अवार्ड्स जीते।
राजकुमार ने 'गन्स एंड गुलाब' में अपने रोल के लिए बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल) - कॉमेडी का पुरस्कार जीता। बेस्ट ओरिजनल स्टोरी फिल्म के लिए इम्तियाज अली को नवाजा गया। करीना कपूर खान को 'जाने जान' में शानदार रोल निभाने के लिए बेस्ट एक्टर फीमेल वेब ओरिजनल फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया। इस दौरान करीना कपूर ने अपने को-स्टार जयदीप अहलावत और विजय वर्मा का आभार व्यक्त किया। एक्ट्रेस ने कहा "महान एक्टर्स के साथ काम करने से कलाकार का प्रदर्शन और ज्यादा बेहतर होता है। उन्होंने अपने जीवन के तीन पुरुष- पति सैफ अली खान और बेटों टिम और जेह का भी आभार व्यक्त किया। एक्ट्रेस ने कहा- सैफ और मेरे बेटों ने मुझे बनने में मदद की जो मैं आज हूं।
आर. माधवन ने भोपाल त्रासदी के पीड़ितों को समर्पित किया अवॉर्ड
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ अमर सिंह चमकीला के लिए बेस्ट एक्टर मेल का अवॉर्ड जीता है। वहीं अनन्या पांडे को खो गए हम कहां के लिए क्रिटिक्स की बेस्ट एक्टर फिल्म फीमेल का अवॉर्ड मिला है। फीमेल कैटेगरी ड्रामा के लिए मनीषा कोइराला को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। उन्हें ये अवॉर्ड 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के लिए दिया गया है। आर. माधवन को 'द रेलवे मेन' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर सीरीज (मेल-ड्रामा) का अवॉर्ड मिला। एक्टर ने अपना अवॉर्ड भोपाल त्रासदी के पीड़ितों को समर्पित किया और श्रद्धांजलि दी।'स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी' को बेस्ट स्क्रीनप्ले सीरीज का खिताब भी मिला है।
ये सितारे इवेंट में आए नजर
इस इवेंट में डेन्यूब प्रॉपर्टीज दुबई टाइटल पार्टनर थी, जबकि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड और उत्तर प्रदेश महाकुंभ 2025 को-पॉवर्ड पार्टनर थी। यह इवेंट आईटीसी फियामा, केपीटी पाइप्स, कैम्पा एनर्जी और उत्तर प्रदेश पर्यटन के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में डेन्यूब प्रॉपर्टीज दुबई के संस्थापक और अध्यक्ष रिजवान साजन, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरूण गर्ग, द टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन, राजकुमार राव, करीना कपूर, आर माधवन, मनीषा कोइराला, अनन्या पांडे, अभिषेक बच्चन, रवि किशन, सोनाक्षी सिन्हा, वेदांग रैना, के के मेनन, हुमा कुरैशी, विजय वर्मा, मनीष मल्होत्रा, इम्तियाज अली,पत्रलेखा, सान्या मल्होत्रा, मधुर भंडारकर, साजिद अली, स्पर्श श्रीवास्तव, निधि बिष्ट, लक्ष्य, सौरभ सचदेवा, अहसास चन्ना, करिश्मा तन्ना, फरदीन खान, संजीदा शेख, गुलशन देवैया और राजा कुमारी भी इस इवेंट में शामिल हुए थे।
यहां देखिए विनर्स की फुल लिस्ट
- बेस्ट सीरीज: 'द रेलवे मेन'
- बेस्ट डायरेक्टर सीरीज: समीर सक्सेना और अमित गोलानी (काला पानी)
- बेस्ट सीरीज (क्रिटिक): 'गन्स और गुलाब्स'
- बेस्ट डायरेक्टर क्रिटिक:निखिल आडवाणी (मुंबई डायरीज सीजन 2)
- बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल): ड्रामा: गगन देव रियार (स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी)
- बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल): ड्रामा: मनीषा कोइराला ('हीरामंडी: द डायमंड बाजार')
- बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल), क्रिटिक: ड्रामा: के के मेनन (बंबई मेरी जान)
- बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल), क्रिटिक: ड्रामा: हुमा कुरेशी (महारानी सीजन 3)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल): ड्रामा: आर माधवन (द रेलवे मेन)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (फीमेल): ड्रामा: मोना सिंह (मेड इन हेवन सीजन 2)
- बेस्ट कॉमेडी (सीरीज): मामला लीगल है
- बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल): कॉमेडी: राजकुमार राव (गन्स और गुलाब्स)
- बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल): कॉमेडी: गीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक सीजन 4)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल): कॉमेडी: फैसल मलिक (पंचायत सीजन 3)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (फीमेल): कॉमेडी: निधि बिष्ट (मामला लीगल है)
- बेस्ट डायलॉग सीरीज: सुमित अरोड़ा (गन्स एंड गुलाब्स)
- बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी, सीरीज: बिस्वपति सरकार (काला पानी)
- बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले सीरीज: राज निदिमोरु, कृष्णा डीके और सुमन कुमार (गन्स एंड गुलाब्स)
- बेस्ट अडेपटेड, सीरीज: किरण यज्ञोपवीत, केदार पाटणकर और करण व्यास (स्कैम 2003 - द टेल्गी स्टोरी)
- बेस्ट कॉमेडी (सीरीज/स्पेशल): मामला लीगल है
- बेस्ट सिनेमेटोग्राफर, सीरीज: सुदीप चटर्जी (आईएससी), महेश लिमये (आईएससी), ह्वेनसांग मोहपात्रा और रागुल हेरियन धारुमन (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, सीरीज: सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रॉय (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
- बेस्ट एडिटींग सीरीज: यशा जयदेव रामचंदानी (द रेलवे मेन)
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, सीरीज: रिम्पल, हरप्रीत नरूला और चंद्रकांत सोनावणे (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
- बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, सीरीज: सैम स्लेटर (द रेलवे मेन)
- बेस्ट ओरिजिनल साउंडट्रैक, सीरीज: संजय लीला भंसाली, राजा हसन और शर्मिष्ठा चटर्जी (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
- बेस्ट वीएफएक्स, सीरीज: फिल्मगेट एब और हाइव स्टूडियो (द रेलवे मेन)
- बेस्ट साउंड डिजाइन, सीरीज: संजय मौर्य और ऑलविन रेगो (काला पानी)
- बेस्ट नॉन-फिक्शन ओरिजिनल, सीरीज/स्पेशल: द हंट फॉर वीरप्पन
- बेस्ट फिल्म, वेब ओरिजिनल: अमर सिंह चमकीला
- बेस्ट डायरेक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म: इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
- बेस्ट फिल्म, क्रिटिक्स: सुजॉय घोष (जाने जान)
- बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (मेल): दिलजीत दोसांझ (अमर सिंह चमकीला)
- बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (फीमेल): करीना कपूर खान (जानें जान)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (मेल): जयदीप अहलावत (महाराज)
- बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (मेल): फिल्म: जयदीप अहलावत (जाने जान)
- बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (फीमेल): फिल्म: अनन्या पांडे (खो गए हम कहां)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (फीमेल): वामिका गब्बी (खुफिया)
- बेस्ट म्यूजिक एल्बम: एआर रहमान (अमर सिंह चमकीला)
- बेस्ट स्टोरी (वेब ओरिजिनल फिल्म): जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती (खो गए हम कहां)
- बेस्ट डायलॉग (वेब ओरिजिनल फिल्म): इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)
- बेस्ट सिनेमेटोग्राफर (वेब ओरिजिनल फिल्म): सिल्वेस्टर फोंसेका (अमर सिंह चमकीला)
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन (वेब ओरिजिनल फिल्म): सुजैन कैपलान मेरवानजी (द आर्चीज)
- बेस्ट एडिटिंग (वेब ओरिजिनल फिल्म): आरती बजाज (अमर सिंह चमकीला)
- बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक (वेब ओरिजिनल फिल्म): एआर रहमान (अमर सिंह चमकीला)
- बेस्ट साउंड डिजाइन (वेब ओरिजिनल फिल्म): धीमान कर्माकर (अमर सिंह चमकीला)
- बेस्ट डेब्यू मेल, फिल्म: अर्जुन वरैन सिंह (खो गए हम कहां)
- बेस्ट शॉर्ट फिल्म (फिक्शन):देशकारी
- बेस्ट निर्देशक, शॉर्ट फिल्म: जयराज आर (वकुप्पु)
- बेस्ट एक्टर, शॉर्ट फिल्म (मेल): सौरभ सचदेवा (फर्स्ट टाइम)
- बेस्ट एक्टर, शॉर्ट फिल्म (फीमेल) मधुरा गोकर्ण (ओसीडी)
- बेस्ट शॉर्ट फिल्म (पीपुल्स च्वाइस): सत्य
डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 को-पॉवर्ड हुंडई और उत्तर प्रदेश महाकुंभ 2025 द्वारा किया गया है।#DanubePropertiesFilmfareOTTAwards2024
- टाइटल पार्टनर: डेन्यूब प्रॉपर्टीज दुबई
- को-पॉवर्ड बाय: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड और उत्तर प्रदेश महाकुंभ 2025
- इनके सहयोग के साथ: आईटीसी फियामा, केपीटी पाइप्स, कैम्पा एनर्जी और उत्तर प्रदेश पर्यटन
- टाइटल पार्टनर: रिजवान साजन, संस्थापक और अध्यक्ष, डेन्यूब प्रॉपर्टीज दुबई
- को-पॉवर्ड पार्टनर: तरुण गर्ग, निदेशक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, विनीत जैन,मैनेजिंग डायरेक्टर, द टाइम्स ग्रुप
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
भाभी Kashmera Shah के जन्मदिन पर ननद Aarti ने बरसाया प्यार, पोस्ट शेयर कर दिया बेस्ट भाभी का टैग
Keerthy Suresh wedding: दो रीति रिवाजो से सात फेरे लेंगी कीर्ति सुरेश, इस दिन से शुरू होगी शादी की रस्में
YRKKH Spoiler 2 December: अभिरा की कोख से बच्चा छिन रुही की गोद भरेगा अभीर, बहन-भाई के रिश्तों में उलझेगी कहानी
Palak Sindhwani मेरी बेटी जैसी...., TMKOC स्टार्स के इल्जामों पर Asit Modi ने तोड़ी चुप्पी
Prince Narula और Yuvika Chaudhary की शादीशुदा जिंदगी में आया भूकंप, सार्वजनिक हुआ कपल के बीच का विवाद?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited