Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024: राजकुमार राव बने बेस्ट एक्टर तो Kareena बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखें पूरी लिस्ट

Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024: 1 दिसंबर 2024 को मुंबई में डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स ( Danube Properties Filmfare OTT Awards) 2024 का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में डेन्यूब प्रॉपर्टीज दुबई के संस्थापक और अध्यक्ष रिजवान साजन, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरूण गर्ग, द टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन शामिल हुए थे।

Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024

डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स ( Danube Properties Filmfare OTT Awards) 2024 का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को मुंबई में किया गया। इस शाम को और भी यादगार बनाने के लिए सितारों की महफिल सजी रही। इस अवार्ड्स सेरेमनी में 'अमर सिंह चमकीला' का दबदबा दिखाई दिया। 'अमर सिंह चमकीला' को बेस्ट फिल्म, वेब ओरिजिनल सहित 10 अवॉर्ड दिया गया। इस इवेंट में 'द रेलवे मेन' ने 6 अवार्ड्स अपने नाम किए। वहीं 'हीरामंडी' को 5 और 'गन्स एंड गुलाब्स' ने 4 अवार्ड्स जीते।

राजकुमार ने 'गन्स एंड गुलाब' में अपने रोल के लिए बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल) - कॉमेडी का पुरस्कार जीता। बेस्ट ओरिजनल स्टोरी फिल्म के लिए इम्तियाज अली को नवाजा गया। करीना कपूर खान को 'जाने जान' में शानदार रोल निभाने के लिए बेस्ट एक्टर फीमेल वेब ओरिजनल फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया। इस दौरान करीना कपूर ने अपने को-स्टार जयदीप अहलावत और विजय वर्मा का आभार व्यक्त किया। एक्ट्रेस ने कहा "महान एक्टर्स के साथ काम करने से कलाकार का प्रदर्शन और ज्यादा बेहतर होता है। उन्होंने अपने जीवन के तीन पुरुष- पति सैफ अली खान और बेटों टिम और जेह का भी आभार व्यक्त किया। एक्ट्रेस ने कहा- सैफ और मेरे बेटों ने मुझे बनने में मदद की जो मैं आज हूं।

आर. माधवन ने भोपाल त्रासदी के पीड़ितों को समर्पित किया अवॉर्ड

End Of Feed