Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024: 10 अवॉर्ड्स के साथ दिलजीत 'चमकीला' के नाम रही शाम, 'हीरामंडी' ने भी झोली भरकर बटोरे अवॉर्ड

Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024: इस साल के मोस्ट अवेटेड डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 (Filmfare OTT Awards) को 1 दिसंबर के दिल बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया है। देर रात तक चले इस अवॉर्ड फंक्शन में मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियां नजर आई हैं। यहां इस पर एक नजर डालते हैं।

Filmfare OTT Awards 2024, Check Full Winners list and Highlights here

Filmfare OTT Awards 2024, Check Full Winners list and Highlights here

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

नेशनल, 1 दिसंबर 2024: भारतीय ओटीटी जगत के बेहतरीन टैलेंट को सेलिब्रेट करने के लिए फिल्मफेयर ने 1 दिसंबर, 2024 को डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 का आयोजन किया है। इस इवेंट में ओरिजनल वेब सीरीज और फिल्मों में को सराहा गया है। द रेलवे मेन ने बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड जीता, जबकि अमर सिंह चमकिला को बेस्ट फिल्म, वेब ओरिजिनल का अवॉर्ड दिया गया। कॉमेडी में 'मामला लीगल है' को बेस्ट कॉमेडी सीरीज का अवॉर्ड मिला है।

डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 में एक्टिंग, निर्देशन, कहानी और टेक्निकल टैलेंट से जुड़े 50 अवॉर्ड्स दिए गए हैं। एक्टिंग में, राजकुमार राव ने गन्स एंड गुलाब्स के लिए बेस्ट एक्टर, सीरीज (पुरुष): कॉमेडी के लिए अवॉर्ड जीता। करीना कपूर खान ने जाने जान में अपने दमदार किरदार से सबको इंप्रेस कर दिया और बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (महिला) का खिताब हासिल किया। वेदांग रैना को द आर्चीज के लिए बेस्ट डेब्यू पुरुष फिल्म का अवॉर्ड मिला, जो उनके करियर की एक बेहतरीन शुरुआत थी। इस बीच, मनीषा कोइराला को हीरामंडी के लिए बेस्ट एक्टर, सीरीज (महिला): ड्रामा का अवॉर्ड मिला है।

क्रिटिक्स ने गन्स एंड गुलाब को बेस्ट सीरीज और जाने जान को बेस्ट फिल्म, क्रिटिक्स च्वाइस का अवॉर्ड दिया है। ड्रामा में, दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला के लिए बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (पुरुष) का अवॉर्ड जीता, जबकि अनन्या पांडे ने खो गए हम कहां के लिए बेस्ट एक्टर (महिला), क्रिटिक्स फिल्म का अवॉर्ड जीता। जयदीप अहलावत को 2 अवॉर्ड मिले - जाने जान के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स मेल (वेब ओरिजिनल फिल्म) और महाराज के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (वेब ओरिजिनल फिल्म)।

टेक्निकल अवॉर्ड्स में कई नए टैलेंट्स को सराहा है। जिसमें हीरामंडी ने बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, सीरीज का अवॉर्ड जीता, अमर सिंह चमकीला ने बेस्ट एडिटिंग, वेब ओरिजिनल फिल्म और काला पानी ने बेस्ट साउंड डिजाइन, सीरीज का अवॉर्ड जीता है। शाम का एक यादगार पल तब आया जब द रेलवे मेन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (पुरुष: ड्रामा) का अवॉर्ड जीतने वाले आर माधवन ने अपने अवॉर्ड को भोपाल त्रासदी के पीड़ितों को समर्पित किया और श्रद्धांजलि दी। एक और बेहतरीन मूमेंट वह था जब अनन्या पांडे ने अपना पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतने के बारे में बात की। उन्होंने करीना कपूर खान, परिणीति चोपड़ा, भूमि पेडनेकर और दिव्या दत्ता सहित अपने साथी नॉमिनेटेड एक्टर्स का आभार दिया। हीरामंडी के लिए मनीषा कोइराला को बेस्ट एक्टर, सीरीज (महिला): ड्रामा का अवॉर्ड जीतना एक इमोशनल मूमेंट था। अपनी एक्टिंग जर्नी के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे, सालों पहले, उन्होंने कैंसर का सामना किया था, लेकिन अब, अपना पांचवां ब्लैक लेडी अवॉर्ड हासिल किया है। एक और यादगार पल गगन देव रियार का स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी के लिए बेस्ट एक्टर, सीरीज़ (पुरुष): ड्रामा का अवॉर्ड जीतना था। उन्होंने शेयर किया कि कैसे ये अवॉर्ड हासिल करना उनका बचपन का सपना सच होने जैसा है।

मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता के लिए फिल्मफेयर ने ओटीटी प्रोजेक्ट्स को सम्मानित करने के लिए लगातार दूसरे साल आईटीसी फियामा के साथ साझेदारी की, जो मानसिक स्वास्थ्य पर बातचीत को बढ़ावा देती है। इस साल, फिल्म खो गए हम कहां को मेंटल हेल्थ को लेकर चुनौतियां दिखाने और जागरूकता को बढ़ावा देने में इसके योगदान के लिए भी सराहा गया है। यह साल फिल्मफेयर ओटीटी शॉर्ट फिल्म्स अवार्ड्स की के लिए भी जाना जाएगा। इसको लेकर पांच तरह के अवॉर्ड दिए गए हैं।बेस्ट शॉर्ट फिल्म (फिक्शन) के लिए देशकारी, बेस्ट शॉर्ट फिल्म (निर्देशक) के लिए जयराज आर, और बेस्ट शॉर्ट फिल्म (पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड) के लिए सत्या शामिल हैं।

इस इवेंट के बारे में बात करते हुए वर्ल्डवाइड मीडिया के निदेशक और जेनएल, बीसीसीएल टीवी और डिजिटल नेटवर्क के सीईओ श्री रोहित गोपकुमार ने शेयर किया, 'डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 टैलेंट की सराहना करने के लिए, बेस्ट परफॉर्मेंस को बढ़ावा देने के लिए फिल्मफेयर के तरीके का एक उदाहरण है। इस साल के विजेता ने ओटीटी में अपने टैलेंट से एक मार्क छोड़ा है , और हमें हमारे पार्टनर्स के साथ मिलकर उनकी उपलब्धियों को पहचानने और उनको सेलिब्रेट करने पर गर्व है।'

फिल्मफेयर के श्री जितेश पिल्लई ने कहा, 'फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स भारत के तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल मनोरंजन में क्रिएटिव, वर्सिटैलिटी और लेटेस्ट टैलेंट का एक स्पेशल सेलिब्रेशन बन गया है। हम इन प्लेटफार्मों पर उभरते टैलेंट और बेहतरीन कहानियों को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। हम हमेशा की तरह इस बार भी डिजिटल मनोरंजन में बेस्ट को बढ़ावा देते रहेंगे। हमें उन कलाकारों को सम्मानित करने पर गर्व है जिनका योगदान बेहतरीन रहा है।

डेन्यूब प्रॉपर्टीज दुबई के संस्थापक और अध्यक्ष श्री रिजवान साजन ने कहा, 'ओटीटी क्रांति को आकार देने वाले टैलेंट को पहचानने में फिल्मफेयर के साथ पार्टनरशिप करके हम रोमांचित हैं। डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 जुनून, रचनात्मकता के प्रमाण के रूप में खड़ा है। और नए भारत में मनोरंजन के विकास को आगे बढ़ा रहे हैं। इस साल के विजेता भारत के ओटीटी प्लेटफॉर्म में बेहतरीन टैलेंट का उदाहरण देते हैं, और हम उनको सेलिब्रेट करने के लिए प्राइड फील कर रहे हैं।'

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी, श्री तरूण गर्ग ने कहा,'हुंडई मोटर इंडिया को फिल्मफेयर के साथ अपनी पुरानी पार्टनरशिप जारी रखने पर गर्व है, जो फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स जैसे कार्यक्रमों को सपोर्ट करता है जो टैलेंट के हमारे मूल्यों को दिखाता है। फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 सांस्कृतिक और भावनात्मक संबंधों को जोड़ने में डिजिटल कहानी कहने की शक्ति को उजागर करता है, और हम इस बदलाव को लाने वाले टैलेंट को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

आइए देखें फुल विनर्स की लिस्ट...

बेस्ट सीरीज: द रेलवे मेन'

बेस्ट डायरेक्टर सीरीज: समीर सक्सेना और अमित गोलानी (काला पानी)

बेस्ट एक्टर, सीरीज सीरीज (मेल): ड्रामा: गगन देव रियार (स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी)

बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल): ड्रामा: गगन देव रियार (स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी)

बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल): कॉमेडी: राजकुमार राव (गन्स और गुलाब्स)

बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल): कॉमेडी: गीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक सीजन 4)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल): ड्रामा: आर माधवन (द रेलवे मेन)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (फीमेल): ड्रामा: मोना सिंह (मेड इन हेवन सीजन 2)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल): कॉमेडी: फैसल मलिक (पंचायत सीजन 3)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (फीमेल): कॉमेडी: निधि बिष्ट (मामला लीगल है)

बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी, सीरीज: बिस्वपति सरकार (काला पानी)

बेस्ट डायलॉग सीरीज: सुमित अरोड़ा (गन्स एंड गुलाब्स)

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले सीरीज: राज निदिमोरु, कृष्णा डीके और सुमन कुमार (गन्स एंड गुलाब्स)

बेस्ट कॉमेडी (सीरीज/स्पेशल): मामला लीगल है

बेस्ट नॉन-फिक्शन ओरिजिनल, सीरीज/स्पेशल: द हंट फॉर वीरप्पन

बेस्ट फिल्म, वेब ओरिजिनल: अमर सिंह चमकीला

बेस्ट डायरेक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म: इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)

बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (मेल): दिलजीत दोसांझ (अमर सिंह चमकीला)

बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (फीमेल): करीना कपूर खान (जानें जान)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (मेल): जयदीप अहलावत (महाराज)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (फीमेल): वामिका गब्बी (खुफिया)

बेस्ट अडेपटेड, सीरीज: किरण यज्ञोपवीत, केदार पाटणकर और करण व्यास (स्कैम 2003 - द टेल्गी स्टोरी)

बेस्ट सिनेमेटोग्राफर, सीरीज: सुदीप चटर्जी (आईएससी), महेश लिमये (आईएससी), ह्वेनसांग मोहपात्रा और रागुल हेरियन धारुमन (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, सीरीज: सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रॉय (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)

बेस्ट एडिटींग सीरीज: यशा जयदेव रामचंदानी (द रेलवे मेन)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, सीरीज: रिम्पल, हरप्रीत नरूला और चंद्रकांत सोनावणे (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)

बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, सीरीज: सैम स्लेटर (द रेलवे मेन)

बेस्ट ओरिजिनल साउंडट्रैक, सीरीज: संजय लीला भंसाली, राजा हसन और शर्मिष्ठा चटर्जी (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)

बेस्ट वीएफएक्स, सीरीज: फिल्मगेट एब और हाइव स्टूडियो (द रेलवे मेन)

बेस्ट साउंड डिजाइन, सीरीज: संजय मौर्य और ऑलविन रेगो (काला पानी)

बेस्ट डायलॉग (वेब ओरिजिनल फिल्म): इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)

बेस्ट सिनेमेटोग्राफर (वेब ओरिजिनल फिल्म): सिल्वेस्टर फोंसेका (अमर सिंह चमकीला)

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन (वेब ओरिजिनल फिल्म): सुजैन कैपलान मेरवानजी (द आर्चीज)

बेस्ट एडिटिंग (वेब ओरिजिनल फिल्म): आरती बजाज (अमर सिंह चमकीला)

बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक (वेब ओरिजिनल फिल्म): एआर रहमान (अमर सिंह चमकीला)

बेस्ट म्यूजिक एल्बम: एआर रहमान (अमर सिंह चमकीला)

बेस्ट साउंड डिजाइन (वेब ओरिजिनल फिल्म): धीमान कर्माकर (अमर सिंह चमकीला)

बेस्ट स्टोरी (वेब ओरिजिनल फिल्म): जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती (खो गए हम कहां)

बेस्ट डेब्यू मेल, फिल्म: वेदांग रैना (द आर्चीज), स्पेशल रिकग्निशन अर्जुन वरैन सिंह (खो गए हम कहां)

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर, सीरीज: शिव रवैल (द रेलवे मेन)

बेस्ट सीरीज, क्रिटिक्स: गन्स एंड गुलाब्स

बेस्ट डायरेक्टर, क्रिटिक्स: निखिल आडवाणी (मुंबई डायरीज सीजन 2)

बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल), क्रिटिक्स: ड्रामा: के के मेनन (बंबई मेरी जान)

बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल), क्रिटिक्स: ड्रामा: हुमा कुरेशी (महारानी सीजन 3)

बेस्ट फिल्म, क्रिटिक्स: सुजॉय घोष (जाने जान)

बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (मेल): फिल्म: जयदीप अहलावत (जाने जान)

बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (फीमेल): फिल्म: अनन्या पांडे (खो गए हम कहां)

फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 को 1 अगस्त, 2023 से 31 जुलाई, 2024 के बीच रिलीज हुए हिंदी वेब ओरिजिनल शो और फिल्मों को सम्मानित किया गया है। फैंस इस शो को Filmfare.com और इसके वेबसाइट पर देख सकते हैं।

टाइटल पार्टनर: डेन्यूब प्रॉपर्टीज़ दुबई

को-पॉवर्ड बाय: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड और उत्तर प्रदेश महाकुंभ 2025

इनके सहयोग के साथ: आईटीसी फियामा, केपीटी पाइप्स, कैम्पा एनर्जी और उत्तर प्रदेश पर्यटन

रेडियो पार्टनर: मिर्ची

ऑडियो पार्टनर: गाना

एजुकेशन पार्टनर: बेनेट यूनिवर्सिटी

ट्रॉफी पार्टनर: द अवार्ड गैलरी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited